74वीं वाहिनी के कमाण्डेंट देवेन्द्र नाथ यादव की अभिनव पहल...सोलर लाईटें लगवाकर गांव वालों के जीवन का अन्धेरा दूर करने का बेहतरीन प्रयास

74वीं वाहिनी के कमाण्डेंट देवेन्द्र नाथ यादव की अभिनव पहल...सोलर लाईटें लगवाकर गांव वालों के जीवन का अन्धेरा दूर करने का बेहतरीन प्रयास

सुकमा - नक्सल गतिविधियों को रोकने और क्षेत्र में शांति बहाली के लिए पीछले 09 वर्षों से सुकमा जिले के दोरनापाल जगरगुण्डा मार्ग पर तैनात है सीआरपीएफ की 74 वीं वाहिनी।समय समय पर देवेंद्र नाथ यादव कमांडेड 74 वीं वाहिनी द्वारा सुरक्षाबल और अंदरूनी क्षेत्र के लोगों के बीच आपसी विश्वास और तालमेल बनाने के लिए तरह तरह के आयोजन कराए जाते है

74 वीं वाहिनी के कमांडेंड देवेंद्र यादव के निर्देशन पर नक्सल विरोधी अभियानों के साथ - साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम भी समय - समय पर कराए जाते रहें है । जिससे आम जनता तथा सुरक्षाबलों को आपसी तालमेल बढाने का मौका मिलता है और सुरक्षाबलो का मानवीय चेहरा जनता के सामने आ पाता है वहीं आम जनता भी इससे वाकिफ हो जाती है कि सुरक्षा बल केवल हथियार ही नहीं रखते बल्कि वे भी उनकी तरह पहले आम इन्सान है । ऐसे कार्यक्रमों से सकारात्मकता बढ़ाने एवं नक्सलियों द्वारा फैलाई गई एवं फैलाई जा रही नकारात्मकता को कम करने में मदद मिलती हैं ।

 

*सिविक एक्शन प्रोग्राम से जरूरतमंदों को सुविधानुसार जरूरत के समान वाहिनी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है*

 वाहिनीं द्वारा समय -समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें गांव वालों को जरूरी सामानों का वितरण , मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल , जरूरतमंदो में दवाईयों का वितरण तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढायी जाती रहीं है । समय समय पर खेल - कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है । 

*शाहिद रघुवीर सिंह स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता से में अंदरूनी क्षेत्रों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया*

 

इसी माह 09-10 फरवरी को ग्राम पोलमपल्ली में शहीद रघुवीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोलमपल्ली , अरलमपल्ली , कोर्रापाड़ , पिडमेल , कांकेरलंका , पुशवाडा , गुदेलगुड़ा एवं तमिलवाड़ा जैसे धुर नक्सल प्रभावित गांवों की टीमों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया । 

 

*ग्रामीणों का विश्वास जीतने अंदरूनी गांव गोडेलगुड़ा में सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी ने लगाई सोलर स्ट्रीट लाइट*

 

इसी क्रम में कमाण्डेंट महोदय श्री देवेन्द्र नाथ यादव के दिशा निर्देशन में अभिनव प्रयोग करते हुए ग्राम गुदेलगुड़ा में अभी तक विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण 74 वीं वाहिनी के सौजन्य से सोलर लाईटें लगवाकर गांव वालों जीवन का अन्धेरा दूर करने का प्रयास किया है । इस कारवाई के दौरान बड़ी संख्या में गांव वाले तथा बच्चे उपस्थित रहें , साथ ही उप कमा.श्री निखिलेश , श्री प्रभात सैनी सहा.कमा.श्री आदर्श वी धरन सहा. कमा.एवं श्री राजीव कुमार सहा. कमा. भी उपस्थित रहे । वहां पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों ने 74 वीं वाहिनी के इस प्रयास की भूरि - भूरि प्रंशसा की तथा खुशी व्यक्त की । वहीं उपस्थित स्कूली बच्चों ने आशा जताई कि अब वह रात में भी पढ़ाई कर अपने अन्धकारमय जीवन में रोशनी की किरण ला पाएंगें तथा सोलर लाईट की रोशनी से अन्धेरे में एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाने में होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा ।