महुआ टिकरा में एलटी केबल तार के संपर्क में आने से बैल की हुई मौके पर मौत।

महुआ टिकरा में एलटी केबल तार के संपर्क में आने से बैल की हुई मौके पर मौत।
महुआ टिकरा में एलटी केबल तार के संपर्क में आने से बैल की हुई मौके पर मौत।

 

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगाला की महुआ टिकरापारा में शिवसागर घर के पास का विगत दिन एलटी केबल तार गिर गया था जिसके चपेट में आज जमगला महुआ टिकरा निवासी बलराय गुप्ता का बैल आ गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी सूचना आज लखनपुर थाना में दिए जाने के पश्चात पशु एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा मौके की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है इस नुकसान पर पशु पालक एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है,महुआ टिकरा के लाइट से संबंधित शिकायत को लेकर विगत दिन ही क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा कार्यपालन अभियंता के नाम कनिष्ठ अभियंता लखनपुर को ज्ञापन सौंपकर खराब पड़े केवल तार को बदलवाए जाने की मांग किए थे