बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने अपने शासकीय आवास में सगरी ( तालाब ) का निर्माण कर हलषष्ठी मैया का पूजन किये




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:संतान के दीर्घायु जीवन व परिवार की खुशहाली के लिए अंचल में शुक्रवार को महिलाओं ने हलषष्ठी पूजन किया। शहर में जगह-जगह महिलाओं ने घर के आंगन के साथ अन्य जगह पर गड्ढा कर सगरी बनाकर कासी के साथ खम्हार पत्ता सहित अन्य फूल से सजाकर पूजन किया। पूजा की तैयारी में सुबह से महिलाएं जुट गई थीं। महिलाओं ने इस अवसर पर मिट्टी से भगवान शिव, पार्वती, गणेश के साथ कृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं का पूजन किया।
इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा , श्रीमती रीता यादव , द्वारा अपने छत्तीसगढ़ के परंपरा को बरकरार रखते हुए अपने शासकीय आवास में सगरी ( तालाब ) का निर्माण कर हलषष्ठी मैया का पूजन किया गया । आज के दिन पसहर का चावल , छ : प्रकार की भाजी , भैंस के दूध का दही , घी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है ।
हलषष्ठी मैया का पूजन कर छ : कथा कही गई । बच्चों के खिलौने का पूजन किया गया । लाई , महुआ का भोग लगाया । अपने बच्चे आरोही एवं आरव को पूजन के बाद पीठ पर पोता लगाया गया ।
पूजन में दोना , पत्तल , चुकिया ( पोरा ) का उपयोग प्रसाद वितरण में किया गया । सभी व्रतधारी माताओं को शुभकामना दी गई ।
बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अपने बच्चों के दीर्घ आयु एवं संपन्नता , स्वास्थ्य के लिये भादो के छठी को खमरछठ का व्रत माताओं के द्वारा रखा जाता है ।