प्रतिज्ञा को बधाई देने पहुंचे विधायक जैन...

प्रतिज्ञा को बधाई देने पहुंचे विधायक जैन...
प्रतिज्ञा को बधाई देने पहुंचे विधायक जैन...

प्रतिज्ञा को बधाई देने पहुंचे विधायक जैन

 

12 वीं बोर्ड परीक्षा में बस्तर जिले में किया है टॉप

 

जगदलपुर। ससदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन गुरुवार को प्रतिज्ञा महतो को बधाई देने उनके घर पहुंचे। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रतिज्ञा महतो ने बस्तर जिले में टॉप किया है। जैन ने महतो परिवार से अपने प्रगाढ़ संबंधों का हवाला देते कहा कि वे बिटिया की इस उपलब्धि से व्यक्तिगत स्तर पर गौरवान्वित हैं।

विधायक जैन ने प्रतिज्ञा महतो को स्मृति चिन्ह भेंट कर बुके दिया तथा उनके पिता राजकुमार महतो, मां परवीन महतो, चाचा अनुराग महतो व बड़ी बहन प्रज्ञा  महतो समेत उनका मुंह मीठा करवाया। साथ ही, भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाकर बस्तर का मान- सम्मान बढ़ाने की बात कहते शुभकामनाएं दी।

इस दौरान विधायक रेखचंद जैन के साथ होरी मंडल, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, पार्षद सूर्या पाणि, विक्की निषाद, संदीप दास, गौरव आयंगर, दुशाल काले आदि मौजूद थे।