बस्तर के लोगों के साथ छलावा कभी बर्दाश्त नही करेंगे - तरुणा साबे बेदरकर




अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने पर सेवा से बेदखल करने की धमकी पर प्रशासन मौन क्यों - शुभम सिंह
जगदलपुर / छत्तीसगढ़। आम आदमी पार्टी बस्तर के जिलाध्यक्ष तरुणा साबे के नेतृत्व में चिकित्सा महाविद्यालय/अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा सेवा से बेदखल करने हेतु नई नियुक्ति के प्रयास के विरोध में कलेक्टर कार्यलय का घेराव किया गया।
गौर तलब हो बस्तर ज़िला अंतर्गत संचालित चिकित्सा महाविद्यालय / अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा नियत समय पर वेतन का भुगतान नही किया जाता है। इस बात की शिकायत सुपर वायजर, स्थानीय प्रबंधक समेत नियोक्ता को पूर्व में कई बार दिया है।
आगे तरुणा ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में इनके हक़ अधिकार के लिए पूर्व में ही ज़िला श्रम विभाग में भी शिक़ायत किया गया है।
श्रम विभाग में शिक़ायत करने और अपने हक़ अधिकार हेतु संघर्ष कर सकें इस कारण संगठित होकर आवाज़ बुलंद करने से नाराज़ ठेकेदार/नियोक्ता द्वारा सेवा से बेदखल करने की धमकी देने के पश्चात पुनः 18/07/2022 को कलेक्टर/एसडीएम से प्रत्यक्ष मिलकर उक्त संबन्ध में एसडीएम व श्रम अधिकारी के नाम ज्ञापन भी दिया गया है।लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बावजूद नियोक्ता द्वारा धमकी को सही साबित करते हुए नए लोगों की नियुक्ति करने की प्रकिया आरंभ कर दी गई है।जिसके विरोध में आम आदमी के पदाधिकारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों के साथ नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यलय का घेराव किया।मौके पर एसडीएम वर्मा द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारियों और नियोक्ता कम्पनी के मालिक के साथ कर्मचारियों आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच आमने सामने दो दिवस के अंदर बैठक कराने का आस्वासन दिया गया है।
जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि संविधान में अपनी बात को शांतिपूर्ण ठंग से रखने का अधिकार दिया गया है अपने अधिकारों के लिए अगर सुरक्षा कर्मियों द्वारा हड़ताल किया जा रहा है उनका विरोध बिल्कुल उचित है लेकिन उनकी मांगों को सुनने और उस उसे मानने के बजाय महिला सुरक्षा कर्मियों को डराना धमकाना और मारने पीटने की बात कहते हुए नौकरी से बेदखल करने की धमकी बस्तर के लोगों के साथ आर्थिक और मानसिक शोषण है जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी ।
तरुणा साबे ने कहा कि लगातार वेतन के मामले को लेकर सुरक्षा कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं दो दिवस की समयावधि तक नियोक्ता द्वारा कोई ठोस लिखित आस्वासन नही मिलता तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी।
कलेक्टर आफिस में ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ,विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह,व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवनीत सराठे,जिला युवा सँगठन मंत्री ईश्वर कश्यप,विधानसभा सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन, विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मवीर दुबे,शिवा स्वर्णकार,दीपक निषाद,श्यामलाल सोनी,महादेव कश्यप,सोनुराम बघेल के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।