CG ख़ूँख़ार नक्सली गिरफ़्तार :- IAS का अपहरण करने वाला नक्सली गिरफ्तार….मतदान दल पर हमला करने समेत कई बड़ी घटनाओं में भी शामिल था…लाखों का इनामी नक्सली गिरफ़्तार..हो सकते है कई बड़े खुलासे……..




डेस्क :- छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में कलेक्टर रहे एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में शामिल एक नक्सली को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली रवा गंगा वर्तमान में नक्सलियों के दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ (DAKMS) का अध्यक्ष है। एक लाख का इनामी रवा गंगा मतदान दल पर हमला करने समेत कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है। बड़ेसट्टी गांव में ग्रामीणों की मीटिंग लेकर लौट रहे जवानों ने रवा गंगा को पकड़ा है। SP सुनील शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल इससे पूछताछ जारी है।
सुकमा जिला पुलिस बल और DRG के जवान नक्सल प्रभावित बड़ेसट्टी गांव में ग्रामीणों की बैठक लेकर लौट रहे थे। इसी बीच जंगलों में जवान एरिया डोमिनेशन के लिए भी निकले थे। बड़ेसट्टी के जंगल में जवानों को देख एक संदिग्ध व्यक्ति छिप रहा था, जिसे पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पूछताछ पर इसने अपना नाम रवा गंगा बताया। जिसकी पहचान इलाके के हार्डकोर इनामी नक्सली के रूप में की गई है।
*जिलाबल व डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही।*
दोरनापाल - जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन में चलाये जा रहे " पुना नौम अभियान " के तहत दिनांक 19.08.2021 को श्री परमेश्वर तिलकवार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं उनि , शैलेन्द्र दुवे के हमराह स्टाफ ग्राम बड़ेसट्टी में ग्रामीणों से मिटिंग लिया गया ।
बाद एरिया डोमिनेशन करते हुये वापसी के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया । थाना लाकर पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना बताया गया । थाना का रिकार्ड चेक करने पर थाना फुलबगड़ी के विभिन्न अपराधों में शामिल रहना पाया गया । गिरफ्तार नक्सली रवा गंगा विगत 10-12 वर्षों से प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं । वर्ष 2011 में सर्वप्रथम नक्सल संगठन में मिलिशिया सदस्य के पद पर भर्ती होकर बडेसट्टी एलओएस सदस्य , मिलिशिया डिप्टी कमांडर तथा वर्तमान में डीएकेएमएस अध्यक्ष जैसे पदो पर कार्यरत रहा ।
इस दौरान केरलापाल मांझीपारा में वर्ष 2012 में पूर्व कलेक्टर जिला सुकमा के अपहरण तथा वर्ष 2013 में विधान सभा चुनाव 2013 मतदान दल की सुरक्षा पार्टी पर आईईडी विस्फोट सहित अन्य विभिन्न घटनाओं में शामिल रहा हैं । . नक्सली के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराधों का विवरण क्रमांक अप.क. / धारा घटना का संक्षिप्त विवरण रिमार्क 01 | फुलबगड़ी - 07/20 धारा 147 , दिनांक 04.10.2020 को ग्राम स्थायी वारंट 148 , 149 , 395 भादवि . बड़ेसट्टी , दुरमापारा के ग्रामीण के घर 25 , 27 आर्स एक्ट से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर घरेलू व जीविकापार्जन के सामग्री को डरा धमका कर लूटकर ले जाना 02 |
फुलबगड़ी 10/20 147 , दिनांक 04.10.2020 को ग्राम स्थायी वारंट थाना . धारा 03 04 148 , 149 , 506,395 बड़ेसटूटी , दुरमापारा के ग्रामीण के घर भादवि . , 25 , 27 आर्स से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर एक्ट । घरेलू व जीविकापार्जन के सामग्री को डरा धमका कर लूटकर ले जाना फुलबगड़ी 12/20 घारा 147 , दिनांक 04.10.2020 को ग्राम स्थायी वारंट | 148 , 149 , 395 , 506 बड़ेसट्टी , दुरमापारा के ग्रामीण के घर | भादवि . , 25 , 27 आर्क्स से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर एक्ट घरेलू व जीविकापार्जन के सामग्री को डरा धमका कर लूटकर ले जाना | फुलबगड़ी 09/20 घारा 147 , दिनांक 04.10.2020 को ग्राम 148 , 149 , 323 , 294 , बड़ेसट्टी , दुरमापारा के ग्रामीण के घर | 506 , 395 , 365 भादवि . से पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर 25 , 27 आम्र्स एक्ट ग्रामीण की अपहरण कर जंगल की ओर ले जाकर लाठी - लण्डा से मारपीट कर बेहोशी की हालत में छोड़कर उनके घर से परेलू व जीविकापार्जन के सामग्री को लूट कर ले जाना |
फुलबगड़ी 13/20 धारा 147 , दिनांक 15.12.2020 को थाना 148 , 149 , 307 भादवि . फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस गस्त पार्टी 25 , 27 आर्स एक्ट , | पर जान से मारने व हथिया लूटने की 4.5पि.प. अधि . नीयत से फायरिंग करना । . 05 . उक्त आरोपी को दिनांक 20.08.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया हैं