दोरनापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियो ने स्वयं की कोरोना जांच करवा कर लोगो को कोरोना जांच करवाने के प्रति किया जागरूक




सुकमा - राज्य में कोरोना मरीजों के लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी जिलों में कोरोना जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं जिसके बाद सुकमा जिले के कलेक्टर हरिस एस के दिशानिर्देश पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना मरीजों की पहचान करने के लिए जांच शुरू किए गए हैं।आज मंगलवार को दोरनापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह और कर्मचारियों ने स्वयं का कोरोना जांच करवा कर इस कोरोना महामारी के प्रति लोगो जागरूक करने का काम किया।
प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि राज्य में रोजाना बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए जिले में जिला प्रशासन सतर्कता बरतते हुए कोरोना मरीजों की समय रहते पहचान करने के लिए जांच के आदेश दिए है जिसके बाद से अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों के लक्षण देख कर जांच आज से शुरू कर दी गई जिसमे हमने लोगो को जागरूक करने के लिए खुद की ओर सभी कर्मचारियों की जांच की है।