DHAMTARI : कलेक्टर ने किया नगरी के छिपली गोठान का आकस्मिक निरीक्षण...गोठान के समुचित विकास नहीं होने पर नगरी जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश ...

DHAMTARI : कलेक्टर ने किया नगरी के छिपली गोठान का आकस्मिक निरीक्षण...गोठान के समुचित विकास नहीं होने पर नगरी जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश ...

धमतरी... आज कलेक्टर ने नगरी विकासखंड के छिपली गोठान का आज शाम को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप गोठान का काम नहीं होने और समुचित ढंग से विकसित नहीं करने तथा कार्यो में रुचि नहीं लेने, प्रगति नहीं आने की वजह से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्रीमती प्रियंका महोबिया को दिए। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी कृषि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आठ दिन के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन नहीं होने पर कारण कलेक्टर ने वेतन रोकने की चेतावनी दी भी है। साथ ही नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के अनुसार काम करने कहा है। उन्होंने छिपली गोठान में लगभग डेढ़ घंटे रह कर सभी बिंदुओं पर समझाईश दी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एल.एन.पटेल, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी, सचिव, तकनीकी सहायक सरपंच इत्यादि उपस्थित रहे।