सफाई कर्मचारियों का किया स्वागत

सफाई कर्मचारियों का किया स्वागत
Corona warriors

भीलवाड़ा। शहर के वीर सांवरकर चौक क्षेत्र में आज कोरोना योद्धा (सफ़ाई कर्मचारी) का स्वागत किया गया।आज़ाद चौक शाखा के स्वयं सेवक के द्वारा स्वागत किया गया। राम चरण नगर संग चालक सुरेश सुवालका, गोपाल इनानी, कमल सिंह भाटी,  मनोज नेवेरिया, अमित वर्मा, अखिलेश, गोपाल सिंह पवाँर, दिनेश टेलर, मनीष शर्मा, हरी शंकर ओझा, मुकेश, लोकेश इनानी आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।