बेमेतरा लीनेस क्लब द्वारा सावन एवं तीज महोत्सव की धूम

बेमेतरा लीनेस क्लब द्वारा  सावन एवं  तीज महोत्सव की धूम

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा: 27 अगस्त को लीनेस क्लब द्वारा नेत्र पखवाड़ा सावन व तीजा महोत्सव का आयोजन किया गया।

नेत्रदान पखवाड़ा में नेत्रदान एवम आँखों के रख रखाव और सुरक्षित रखने पर चर्चा रश्मि ताम्रकार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर गेड़ी' मेहंदी' भवरा' गिल्ली ,परिधान'  नृत्य संगीत आदि कई तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम रखे गए।   
                           
गेड़ी मे उमा तिवारी जी,गिल्ली में मुमताज रवानी,भौरा में ललिता साहू जी,सुंदर परिधान में विनोद राघव,नृत्य संगीत में निधि बनाफर और  आरती साहू को पुरस्कार मिला।

आज के कार्यक्रम में सरला ठाकुर जी द्वारा पारंपरिक सुस्वादु पकवानों  का आयोजन किया गया

आज के अवसर पर क्लब द्वारा वरिष्ठ सदस्यों  शारदा तिवारी जी, कांता सलूजा जी ,उमतिवारी जी,शशि तिवारी जी रश्मि तिवारी जी का सम्मान किया गया। वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अपने उद्बोधनमे क्लब के PST के साथ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए क्लब के कार्यो की सराहना की गई।
  
इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद राघवजी,सचिव ममता ताम्रकार , कोषाध्यक्ष उर्वशी दास, रश्मि ताम्रकार ,ललिता साहू , शारदा तिवारी ,उमा तिवारी ,शशि तिवारी , सरला ठाकुर ,वर्षा गौतम , रानी रवानी , मुमताज रवानी ,नीलम साहू ,नित्य साहू ,रामेश्वरी साहू, आरती साहू, ज्योति तिवारी,कांत सलूजा की निधि बनाफर, सुषमा साहू एवं आदि उपस्थित रहे।