मुलाकिसोली के ग्रामीणों ने ग्रेनाइट नीलामी प्रकिया पर रोक लगाने हेतु सुकमा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

मुलाकिसोली के ग्रामीणों ने ग्रेनाइट नीलामी प्रकिया पर रोक लगाने हेतु सुकमा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
मुलाकिसोली के ग्रामीणों ने ग्रेनाइट नीलामी प्रकिया पर रोक लगाने हेतु सुकमा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

सुकमा:- ग्रेनाइट खदान के लीज को ले कर जिले के बहुचर्चित ग्राम पंचायत मुलाकिसोली के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे । सर्व आदिवासी समाज व भाकपा की अगुवाई में ग्रामीणों ने • संचालक भौमिक एवं खनिकर्म विभाग व कलेक्टर के नाम पर ग्रेनाइट नीलामी प्रकिया पर रोक लगाने हेतु सुकमा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रामा सोड़ी , सुंडाम उमेश रामदेव बघेल , गणेश , राजेश नाग सोयम लच्छा पटेल मुलाकिसोली कट्टम एर्रा पुजारी मुलाकिसोली सोयम कन्ना , सलवम देशा , गुज्जा रामा व अन्य उपस्थित रहे । ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला सुकमा के कोन्टा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुलाकिसोली गांव के ग्रेनाईट ब्लेक डोरेलाईट ) गौण खनिज की समेकित अनुज्ञप्ति आवंटन हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स नीलामी भौमिकी एवं खनिकर्म विभाग , रायपुर के द्वारा की जा रही है । उक्त गौण खनिज के उत्खनन हेतु हमारे गांव के खसरा क्रमांक 194 196 J Y 197 198 199 201 , 202 204 एवं 205 " · J r · कुल रकबा 39.149 हेक्टेयर एवं खसरा क्रमांक 148 रकबा 9.79 हेक्टेयर काबिज कास्त की निस्तार की भूमि प्रभावित होगी । जिसमें महुआ 73 , बीजा 64 , साजा 84 एवं तेन्दू 3292 वृक्ष है प्रस्तावित भूमि और वृक्षों से हमारा निस्तार व लघु वनोपज का संग्रहण पीढ़ियों से रहा है वनोपज के माध्यम से ही हम ग्रामवासी अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण करते रहे है पेसा अधिनियम 1996 की धारा 4 ( ट ) के तहत् पूर्वेक्षण अनुज्ञति या खनन पट्टो को प्रदान करने के पूर्व ग्रामसभा या ग्राम पंचायत की सिफारिशों को आज्ञापक बनाती है और हमारी ग्रामसभा या ग्राम पंचायत के द्वारा कभी भी ग्रेनाईट गौण खनिज के -उत्खनन की सिफारिश या अनुमति प्रदान नहीं की है । नीलामी दस्तावेज में दिनांक 23 जनवरी 2022 का ग्राम सभा का सहमति का प्रस्ताव संलग्न किया गया है , जबकि हमारी ग्रामसभा या ग्राम पंचायत ने कभी भी ऐसी सहमति प्रदान नहीं की है । ग्राम पंचायत के प्रारूप में ग्राम सभा की सहमति का यह प्रस्ताव पूर्ण रूप से फर्जी एवं कूटरचित तरीके से बनाया गया दस्तावेज है । राजस्व पंचनामे में असहमति , ग्राम सभा मे फर्जी हस्ताक्षर ग्रामीणों ने बताया कि इस नीलामी दस्तावेज में संलग्न राजस्व निरीक्षक कोन्टा एवं पटवारी हल्का नं . 22 इंजरम के द्वारा दिनांक 27.01.2022 के ग्रामीणों के पंचनामे में भी स्पष्ट रूप से दर्ज है कि नीलामी हेतु ग्रामीणों की सहमति नहीं है । नीलामी की प्रक्रिया के साथ संलग्न पंचायत की कार्यवाही बैठक की नकल संलग्न की गयी है सरपंच हस्ताक्षर कथित रूप से दर्शित है , वह हस्ताक्षर भी पूर्णत : फर्जी है और हस्ताक्षर के नीचे लगायी गयी पदमुद्रा भी कूटरचित है । क्योंकि सरपंच के पास उपलब्ध पदमुद्रा में ग्राम पंचायत मूलाकिसोली , जनपद पंचायत कोन्टा जिला सुकमा उल्लेखित है । इस तरह वास्तविक सील नमूना ना लगाकर फर्जी सील मुद्रा लगायी जाकर सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर किये गये है अतः आपसे सादर निवेदन है कि ग्राम सभा या ग्राम पंचायत की विधिवत सहमति लिए बिना फर्जी और कूट रचित दस्तावेज पर की जा रही नीलामी प्रक्रिया को तत्काल रोका जाये । अन्यथा हम समस्त ग्रामवासी जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे । सरपंच ने शपथ पत्र में लिख कर दिया ग्राम पंचायत मुलाकिसोली की सरपंच कोटम सिंगे ने बताया कि उन्होंने शपथ पत्र में भी लिखकर दिया है कि ग्राम पंचायत में ग्रेनाइट खदान को लेकर किसी प्रकार का ग्राम सभा आयोजित नहीं किया गया था साथ ही ग्राम सभा के प्रस्ताव में मेरे व ग्राम पंचों के हस्ताक्षर फर्जी किए गए हैं साथ ही पदमुद्रा भी फर्जी है । पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है कल से ग्रेनाइट नीलामी का ई टेंडर प्रारंभ होना है परन्तु इसे लेकर ग्रामवासियों से किसी प्रकार की भी चर्चा नहीं हुई है । नीलामी में संलग्न ग्राम सभा का प्रस्ताव पूर्णत : फर्जी है । 22 जनवरी के ग्राम सभा प्रस्ताव है वहीं 27 जनवरी को आरआई व पटवारी द्वारा बनाए पंचनामे में ग्रामवासियों की असहमति का झिक है । हम उम्मीद कर रहे हैं कि सुकमा कलेक्टर नियमों के अनुसार कार्यवाही करेंगे अगर यह प्रक्रिया नही रुकेगा तो आंदोलन किया जाएगा और अंतत : हाई कोर्ट का सहारा लिया जाएगा । सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष पोज्जा राम मरकाम ने कहा कि मुलाकिसोली के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आए जिसका सर्व आदिवासी समाज समर्थन करता है । हमारा उद्देश्य है कि ग्राम पंचायत की सहमति पश्चात ही विकास कार्य हो अगर इसे नहीं रोका गया तो इसे लेकर प्रदर्शन किया जाएगा ।