CG शिक्षा के मंदिर का हाल : शिक्षा के इस मंदिर की मर्यादा तार-तार हो रहा....सरकारी स्कूल में अध्यापन कक्ष के फर्श पर लेटा नजर आया नशे मे धुत....नशे की आदत से स्टॉफ परेशान.... पढ़िए पूरी खबर

CG शिक्षा के मंदिर का हाल : शिक्षा के इस मंदिर की मर्यादा तार-तार हो रहा....सरकारी स्कूल में अध्यापन कक्ष के फर्श पर लेटा नजर आया नशे मे धुत....नशे की आदत से स्टॉफ परेशान.... पढ़िए पूरी खबर

स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक को इस मंदिर का गुरु कहा जाता है। लेकिन कुछ शिक्षकों की वजह से शिक्षा के इस मंदिर की मर्यादा तार-तार हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के एक शराबी शिक्षक...धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के एक स्कूल परिसर में शिक्षक नशे की हालत में धुत पाया गया शिक्षक की नशे की आदत से पूरा स्टॉफ परेशान था......यहा मामला शासकीय प्राथमिक शाला अमलीभांठा, संकुल केन्द्र मोहरेगा का है.... स्कूल में पदस्थ एलबी शिक्षक राकेश साहू जो आये दिन शराब की नशे में स्कूल में आता था। मंगलवार को शिक्षक राकेश साहू इतना शराब की नशे में धुत था कि वह उठ नही पा रहा था। अध्यापन कक्ष में सोया गया। शिक्षक की हरकत से परेशान स्टॉफ ने इसकी सूचना बीईओ ऑफिस को दी। जानकारी मिलते ही एबीईओ केआर साहू,एमके ध्रुव ने स्कूल पहुँच कर उक्त शिक्षक की वस्तुस्थिति जायजा लिया तो शिक्षक शराब की नशा में सोया हुआ था। शिक्षक की हालत इतनी थी कि वह चल नहीं पा रहा था। शिक्षक का बेटा आकर अपने पिता को घर ले गया....एबीईओ केआर साहू ने बताया कि शिक्षक एलबी राकेश साहू स्कूल परिसर में शराब की नशा में धुत पाया गया....आगे की कार्यवाही के लिए डीईओ ऑफिस को जानकारी भेज दी गई है।