हरियाली बनाये रखने का प्रण लिया चुन्नूलाल साहू.....

हरियाली बनाये रखने का प्रण लिया चुन्नूलाल साहू.....
हरियाली बनाये रखने का प्रण लिया चुन्नूलाल साहू.....

धमतरी नगरी..... बेलरगाँव में विशेष लगाव रखता है।ऐसी प्रेरणा से भरे व्यक्ति द्वारा हरियाली को बनाये रखने का प्रण लिये है... बेलरगांव, ग्राम पंचायत बेलरगांव स्थित मुक्तिधाम( श्मशान घाट ) में छ.ग. शासन वन विभाग द्वारा वर्ष2011 में वृक्षारोपण कार्य कराया गया था,परियोजना अवधितक वृक्षारोपण क्षेत्र में रोपित पौधा जीवित थे, उसके उपरान्त पौधा का समुचित देखरेख न होने के कारण फेसिंग टूट-फूट गया एवं पौधा ठूंठ में परिवर्तन हो रहे थे

 जिसे ग्राम के चुन्नूलाल साहू द्वारा रोपित पौधों को वर्ष 2013 में सुरक्षा एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लिया, चुन्नूलाल साहू सामाजिक कार्यकर्ता है पर्यावरण संरक्षण सुरक्षा एवं रखरखाव के लिये चुन्नूलाल साहू ने स्वंय अथक प्रयास करके वर्ष 2013 से निरंतर सुरक्षा एवं रखरखाव कार्य कर रहे है जिससे वर्तमान में 2500पौधा में से 1750 पौधा वृक्ष का आकार लेकर खाली जगह में हरियाली छाया गयाहै। विरान मुक्तिधाम वर्तमान में हरा-भरा हो गया है। चुन्नूलाल साहू स्वंय मेहनत करके एवं अन्य श्रमिक रखकरअपने पैसे देकर सभी वृक्षों का चिन्हांकन, शाखकर्तन एवं खरपतवार को निकालने का कार्य निरंतर करते आ।प्रकृति के ऐसे प्रेरणा स्त्रोत व्यक्ति ग्राम के गौरव है। ऐसे ही हमारी जिला से सभी व्यक्ति प्रकृति से लगाव रखकर उनके उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बीड़ा उठाये।