सेन जयंती समारोह में शामिल हुई सिहावा विधायक ,,,,,डॉ लक्ष्मी ध्रुव

सेन जयंती समारोह में शामिल हुई सिहावा विधायक
,,,,,डॉ लक्ष्मी ध्रुव
सेन जयंती समारोह में शामिल हुई सिहावा विधायक ,,,,,डॉ लक्ष्मी ध्रुव

मनीष सेन 

नगरी तहसील सेन समाज द्वारा कर्णेश्वर मंदिर प्रांगण पर सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया समाज के संरक्षण भानेंद्र सुरेशा एवं कैलाश प्रजापति द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जीवनी के ऊपर प्रकाश डाला। डा लक्ष्मी ध्रुव विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा कि भारत की 85% जनता को कहा कि शिक्षित बनो संगठित रहो जागरूक बनो कहा था इस बात को सेन समाज ने ध्यान में रखकर सेन समाज सम्मेलन का आयोजन किया और साथ ही किसी न किसी विषय में रोजगार हेतु प्रशिक्षण देना चाहिए सेन समाज का परंपरागत व्यवसाय है उसे नहीं छोड़ना चाहिए और समाज को युवा वर्ग की टीम बनाकर प्रत्येक जिले में और बड़े-बड़े शहर मुंबई चेन्नई जैसे शहरों में आधुनिक रूप से कार्य करने के लिए अपना समाज बड़ा बड़ा मार्केट खोलना चाहिए आज दूसरे समाज के लोग आपके समाज के कामों को छीन कर लाखों रुपए कमा रहे हैं नया टेक्नोलॉजी का ज्ञान प्राप्त करें और सभी बच्चों को आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए शिक्षा ऐसा माध्यम हैं जिसमें समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है आज श्री श्री 1008 महाराज सेन जी जयंती मिलजुल कर समाज की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए किया गया अंत में समाज के प्रमुख मांग को ध्यान में रखकर सेन समाज के लिए तहसील स्तर के लिए भवन की घोषणा की अंत में आभार तहसील सेन समाज के अध्यक्ष प्रकाश सेन ने किया एवं विधायक के प्रति समाज की ओर से मांग पूरा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए इस कार्यक्रम में कैलाश प्रजापति भूषण साहू राजेंद्र सोनी रूद्र प्रताप नाग राजेश कोर्राम भानेन्द्र सुरेशा भानेंद्र ठाकुर विकल गुप्ता उदय लाल सेन भरत लाल सेन हेमलाल सेन आनंद राम उमेंद्र सेन प्रताप सुरेशा कुलेश्वर सेन बनवाली सेन टीकम सेन देवानंद सेन धर्मेंद्र सेन एवं सामाजिक जन उपस्थित थे ।