महिलाओं के संबंधित मामलो मे त्वरित कार्यवाही हो इसलिए महिला बल अतिआवश्यक है- डॉ रश्मि सोनकर

Women's force is very important to take prompt action in the matters related to women - Dr. Rashmi Sonkar

महिलाओं के संबंधित मामलो मे त्वरित कार्यवाही हो इसलिए महिला बल अतिआवश्यक है- डॉ रश्मि सोनकर

 

डेस्क .. अरमान हथगेन -आज बैकुंठपुर एसपी कार्यालय मे प्रबल स्त्री फाउंडेशन की तरफ से महिला आरक्षक के नियुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा गया प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने कहा कि भारतीय संविधान के विभिन्न प्रावधानों के साथ ही भारतीय दंड संहिता तथा अन्य प्रावधानों मे भी स्पस्ट

 

 रुप से प्रावधान है कि महिलाओं से संबंधित प्रत्येक मामलो मे प्रथम मुवायना, सूचना, जांच,  तलाशी, गिरफ्तारी, विवेचना महिला बल के माध्यम से कराया जाना चाहिए, पर मनेंद्रगढ़ थाने मे महिला आरक्षक नही होने के कारण महिलाओं को थाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है,

 

अपनी बातों को सहज रुप से कहने मे परेशानी होती है, जांच के लिए भी बयान के लिए घंटों थाने मे इंतजार करना पड़ता है, ये मैने व्यक्तिगत रुप से अनुभव किया है महिलाओं को अच्छा माहौल और सहजता भाव थाने मिले इसलिए महिला आरक्षक होनी चाहिए!  

 

महिलाओं के संबंधित मामलो मे त्वरित कार्यवाही हो इसलिए महिला बल अतिआवश्यक है,  एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जी ने प्रबल स्त्री फाउंडेशन के इस पहल की सराहना कि पुलिस की कमियाँ हमे बताने के लिए धन्यवाद, एसपी जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कमी को पुरी की जायेगी, ज्ञापन सौंपने प्रबल स्त्री फाउंडेशन से डॉ रश्मि सोनकर, बबिता सिंग, मीनु सिंग और संध्या वाघटकर उपस्थित रहे