जैन ने रक्तदान कर दिया जीवनदान




भीलवाड़ा। श्री मेवाड़ सेवा संस्थान भीलवाड़ा की अध्यक्षा रक्षा जैन ने रक्तदान कर डेंगू पीड़ित को दिया जीवनदान। संस्थान सचिव राहुल सोनी ने बताया कि केशव पोरवाल हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू पीड़ित पिंकेश शर्मा के आपातकालीन रक्त की जरूरत होने पर रक्षा जैन ने रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान कर जान बचाई। इस अवसर पर संस्थान के सदस्य सुनील शर्मा नेत्र सहायक व अरुण चोटिया उपस्थित थे।