शहर विकास की पर बजट पेश करते, दलपत सागर के विकास पर अपनी बात रखते ,सफीरा साहू महापौर

शहर विकास की पर बजट पेश करते, दलपत सागर के विकास पर अपनी बात रखते ,सफीरा साहू महापौर
शहर विकास की पर बजट पेश करते, दलपत सागर के विकास पर अपनी बात रखते ,सफीरा साहू महापौर

कर बढोत्तरी नही होगी

राजीव मितान क्लब का शहर मे होगा गठन महापौर

अंतरराज्यीय बस स्टैंड का होगा कायाकल्प, महापौर

शहर की सफाई व्यवस्था को और भी सृदृढ किया जायेगा।सफीरा साहू

दलपत सागर के सौदर्यीकरण के साथ गंगा मुंडा व अन्य तालाब का होगा विकास ,महापौर सफीरा साहू

शहर मे नगर धडी की होगी स्थापना, सफीरा साहू

जगदलपुर। 

राह के पत्थर से बढ़ के,कुछ नहीं है मंजिलें।

रास्ते आवाज देते है ,सफर जारी रखो ।।


मेरा लक्ष्य है गढ़बो नवा जगदलपुर। अपने इस मंजिल को पाने के लिए मेरा यह सफर जारी रहेगा.......

जय भारत ,जय छत्तीसगढ़ ,जय जगदलपुर

- सफीरा साहू
महापौर

(बजट 2022-23) :-

गढ़बो नवा जगदलपुर का सपना होता साकार ,विकास के नए आसमान को छूता चौराहों का शहर

जो कहा सो किया,आगे भी करेंगे.......

गढ़बो नवा जगदलपुर

▪️सुलभ जलप्रदाय व्यवस्था-5000 लाख प्रावधान

▪️सीसी रोड, नाली, पुलिया, नालियों का चौड़ीकरण, ड्रेन टू ड्रेन कनेक्टिविटी, बड़े नालों का निर्माण-3000लाख का प्रावधान एवं सड़क मरम्मत एवं अनुरक्षण हेतु-50 लाख का प्रावधान

▪️सफाई व्यवस्था -200लाख का प्रावधान

▪️महिलाओ, बेरोजगारों एवं महिला स्व सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने हेतु-100लाख

▪️ जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओ हेतु-200लाख का प्रावधान

◾शहर के मुक्तिधाम, कब्रिस्तान हेतु भी बजट मे 50लाख का प्रावधान

◾ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा हेतु-25लाख का प्रावधान

      2 वर्ष बेमिसाल
  सेवा ,जतन ,नगर सरकार