डॉ मोहनलाल भारद्वाज अब वाड्रफनगर के नए तहसीलदार

डॉ मोहनलाल भारद्वाज अब वाड्रफनगर के नए तहसीलदार
डॉ मोहनलाल भारद्वाज अब वाड्रफनगर के नए तहसीलदार

बलरामपुर -जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. के द्वारा आदेश क्रमांक -8123/वित्त स्थापना / प्रशासनिक कार्य व्यवस्था के तहत पांच नायब तहसीलदार एवं दो सहायक अधीक्षक सहायक भू- अभिलेख राजस्व विभाग में प्रशासनिक कसावट लाने एवं धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका को दूर करने साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के मनशानुरुप राजस्व प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण कराने को लेकर क तहसील कार्यालयों के तहसीलदारों का अस्थाई स्थानांतरण किया गया इसी के तहत राजपुर से स्थानांतरित होकर वाड्रफनगर में मोहनलाल भारद्वाज तहसीलदार के पद पर पदभार ग्रहण कर राजस्व विभाग के एवं न्यायालयीन कार्य प्रारंभ किए इस दौरान वाड्रफनगर तहसील कार्यालय के कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।