पूना नर्कोम अभियान के तहत संघठन में सक्रिय लाखो के ईनामी नक्सली दंपति ने सुकमा पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण

पूना नर्कोम अभियान के तहत संघठन में सक्रिय लाखो के ईनामी नक्सली दंपति ने सुकमा पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया आत्मसमर्पण

*राज्य शासन के " पुनर्वास नीति " एवं जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ पूना नर्कोम अभियान ” से प्रभावित होकर 21 सितम्बर माओवादी स्थापना दिवस के दिन बड़े स्तर के नक्सली दंपती द्वारा आत्मसमर्पण।*

*नक्सली दंपती आयता 15 - पत्नी पोजे 09 वर्षों से नक्सली संगठन में थे सक्रिय ।*

 

 *छ 0 ग 0 शासन द्वारा मड़कम आयता पर 05 लाख एवं पदाम पोज्जे पर 02 लाख का ईनाम राशि घोषित ।* 

 

*नक्सली दंपती,थाना केरलापाल क्षेत्र के निवासी है।*

 

*नक्सलियों के शोषण,अत्याचार,भेदभाव एवं स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से त्रस्त होकर छोड़ा लाल आंतक का साथ।*

 

सुकमा -जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) के निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की " पुनर्वास नीति " एवं जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे " पूना नर्कोम अभियान " के प्रचार - प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय , आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के बड़े स्तर के नक्सली दम्पति द्वारा आज दिनांक 21.09.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा , श्री आंजनेय वार्ष्णेय अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स , श्री ओम चंदेल अति पुलिस अधीक्षक व अन्य राजपत्रित अधिकारियों के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया ।

 *नक्सली दम्पतिका विवरण निम्नानुसार है:*

 

नाम / पता आत्मसमर्पित नक्सली : -मड़कम आयता पिता लक्खा उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन परिया थाना केरलापाल जिला सुकमा ।

 *•संगठन में धारित पद : -* केरलापाल एलओएस कमांडर . धारित हथियार : - 303 रायफल । 

• ईनामी : -05 लाख छ.ग. शासन द्वारा रैक के आधार पर ।

 • संगठन में भर्ती व विभिन्न स्तर पर कार्यावधि : - वर्ष 2004 में बाल सीएनएम में भर्ती ।

 

वर्ष 2004-2009 तक - चाल सीएनएम । वर्ष 2010-2013 तक- एरिया सीएनएम कमेटी सदस्य ( केरलापाल एरिया कमेटी ) । 

 

वर्ष 2015 एरिया डीएकेएमएस अध्यक्ष ।

 वर्ष 2016 - जून 2020 तक -बडेसट्टी एलओएस डिप्टी कमांडर ।

 जूलाई 2020 - अब तक -केरलापाल एलओएस कमांडर ।

 

 *मड़कम आयता , आपराधिक रिकार्ड की जानकारी :*

 

 क . थाना अप.क. / थारा घटना का विवरण 01 | सुकमा | 53/12 धारा 147 , 148 , 149 , 307 | दिनांक 31.08.2012 को ग्राम कोयाबेकूर में पुलिस | भादवि , 25,27 आसं एक्ट | पार्टी पर फायरिंग । 02 | फुलबगड़ी | 11/17 धारा 147 , 148 , 149 , 395 , दिनांक 12.11.16 को ग्राम गंधारपारा बड़ेसट्टी के 120 ( बी ) भादवि . , 25 आर्स एक्ट । ग्रामीणों के घर को तोड़फोड़ कर घरेलू सामान की डकैती । | 03 | फुलबगड़ी | 15/18 धारा 147 , 148 , 149 , 120 | दिनांक 01.09.18 को ग्राम रबड़ीपारा पोंगाभेजी के ( बी ) , 307 , 302 भादवि . , 25 , 27 जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग व आईईडी आसं एक्ट , 3 , 5 वि.प. अधि . , 38 , | विस्फोट करना घटना में 01 जवान शहीद व 03 39 वि.वि.कि.क.निअधि । जवान घायल । | 04 | चिंतागुफा | 04/19 धारा 147 , 148 , 149 , 307 , दिनांक 21.05.19 को ग्राम गोगुण्डा में पुलिस पार्टी | 120 बी . भादवि , 25 , 27 आर्स पर फायरिंग व आईइडी विस्फोट करना घटना में एक्ट , 3,5 वि.पअधिनियम । 02 जवान घायल । | 05 | फुलबगड़ी | 07/20 धारा 147 , 148 , 149 , 395 | दिनांक 04.10.20 को दुरमापारा बड़ेसट्टी के भादवि . , 25 , 27 आर्स एक्ट । | ग्रामीण के साथ मारपीट व डकैती । 06 | फुलबगड़ी | 09/20 धारा 147 , 148 , 149 , 323 , | दिनांक 04.10.20 को दुरमापारा बड़ेसट्टी के 294 , 506 , 395 , 365 भादवि . , 25 , ग्रामीण के साथ मारपीट व डकैती । 27 आर्स एक्ट | 07 | फुलबगड़ी | 10/20 धारा 147 , 148 , 149 , 506 , दिनांक 04.10.20 को दुरमापारा बड़ेसट्टी के 395 भादवि . , 25 , 27 आर्स एक्ट । ग्रामीण के घर डकैती । | 08 | फुलबगड़ी | 11/20 धारा 147 , 148 , 149 , 307 , दिनांक 22.11.2020 को बड़ेसट्टी स्कूल पारा के | 427 भादवि . , 03 लोक सम्पति क्षति | स्वास्थ्य केन्द्र भवन का तोड़फोड़ करना । निवारण अधिनियम 1984 ( स्थायी वारंटी ) 109 | फुलबगड़ी 12/20 धारा 147 , 148 , 149 , 395 , | दिनांक 04.10.20 को दुरमापारा बड़ेसट्टी के 506 भादवि . , 25 , 27 आर्स एक्ट ग्रामीण के घर डकैती । 10 | फुलबगड़ी 02/21 धारा 147 , 148 , 149 , | दिनांक 17.06.21 को मूलेर रसापारा में पुलिस 307 भादवि . , 25 , 27 आर्स एक्ट , | पार्टी पर फायरिंग करना प्रकरण । 4,5 वि.प. अधि .। मड़कम आयता उपरोक्त घटनाओं की अतिरिक्त पूछताछ में निम्नालिखित घटना शामिल रहना बताया गया । क . वर्ष घटना का विवरण 01 2017 थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूलेर के ग्रामीण की हत्या करना । 2018 | थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोगुण्डा में पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट , घटना में सुरक्षा बल के 01 जवान घायल । 03 | 2018 | थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरसेट्टी लेखनपारा के पास जंगल में पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करना घटना में 05 जवान घायल । थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गॉडेरास में पुलिस गस्त पार्टी के साथ मुठभेड़ घटना में 01 02 04 | 2018 नक्सली मृत ।

 

05 | 2020 06 2020 | थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिंघनपारा बड़ेसट्टी के ग्रामीण का पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या । थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत , फुलबगड़ी - बोड़को- पालिया - कोंडरे मार्ग को खोदकर मार्ग | थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत पूर्व आत्मसमर्पित नक्सली निवासी बड़ेसट्टी के परिवार को डरा - धमकाकर घरेलू सामाग्री की डकैती कर गांव से भगाना । अवरुद्ध करना । 072020 पोज्जे का विवरण निम्नानुसार है : नाम / पता आत्मसमर्पित नक्सली : -पदाम पोज्जे पति मड़कम आयता उम्र 23 वर्ष साकिन बोड़को थाना गादीरास जिला सुकमा । • संगठन में धारित पद : - केरलापाल एलओएस डिप्टी कमांडर । .धारित हथियार : -सिंगल साट । • ईनामी : -02 लाख छ.ग. शासन द्वारा रैंक के आधार पर । • संगठन में भर्ती व विभिन्न स्तर पर कार्यावधि : - वर्ष 2012 में बाल सीएनएम में भर्ती । वर्ष 2012-2014 तक -बाल सीएनएम सदस्या । वर्ष 2015-2018 तक -दोरनापाल एलओएस सदस्या । वर्ष 2019- बडेसट्टी एलओएस डिप्टी कमांडर । वर्ष 2020- अब तक -केरलापाल एलओएस डिप्टी कमांडर । पदाम पोज्जे , नक्सली गतिविधियों में शामिल : क . वर्ष 01 2018 02 2018 03 | 2018 घटना का विवरण थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरसेट्टी लेखनपारा के पास जंगल में पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करना , घटना में 05 जवान घायल । | थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोंडेरास में पुलिस गस्त पार्टी के साथ मुठभेड़ , घटना में 01 नक्सली मृत । थाना फुलबगड़ी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माडोपारा में पुलिस गस्त पार्टी के साथ मुठभेड़ , घटना में | 01 नक्सली मृत । | थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुण्डा में पुलिस गस्त पार्टी पर आईईडी विस्फोट , घटना में | सुरक्षा बल के 01 जवान घायल । | थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुण्डा - डोर्गिनपारा में जिला दंतेवाड़ा से आयीं पुलिस गस्त पार्टी | पर फायरिंग करना । 104 | 2018 05 2021 उक्त आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास नीति के तहत नियमानुसार 10,000-10,000 / -के मान से प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया । आत्मसमर्पित नक्सली दम्पति आयता एवं पोज्जे को समर्पण हेतु प्रेरित कराने में श्री रजत नाग उप पुलिस अधीक्षक , नक्सल ऑप्स , के नेतृत्व में उनि.श्री संदीप टोप्पो थाना प्रभारी केरलापाल , उनि . संदीप सिंह डीआरजी कमांडर केरलापाल व थाना केरलापाल के कर्मचारी तथा विआशा सुकमा के दोरनापाल में पदस्थ कर्मचारी का विशेष योगदान रहा । आत्मसमर्पित नक्सली को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत नियमानुसार घोषित ईनामी राशि व अन्य सुविधायें प्रदान करने उचित कार्यवाही किया जायेगा ।