कुंवरपुर( झाड़ीपुर) जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ी महिला का फिसलने से टूटा पैर, हुई घायल अम्बिकापुर रेफर।




नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुड़वानी नवापारा निवासी उर्मिला सिंह पति तुलसी सिंह उम्र 52 वर्ष जो कुंवरपुर के आश्रित ग्राम झाड़ीपुर में तेंदूपत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ी हुई थी, उसके पैर फिसलने से व गिर गई जिससे उसके पैर का हड्डी फैक्चर हो गया । वही नावापारा निवासी विक्रम सिंह के द्वारा 108 एम्बुलेंस के जरिए घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर भेजा जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दरअसल महिला 13 मई को तेंदूपत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ी थी इसी दौरान पैर फिसल गया और नीचे गिर पड़ी जिससे पैर टुट गाया।