CG में घर बैठे बनेगा पैन कार्ड: CM भूपेश का राज्य के नागरिकों को उपहार, बस एक फोन करने पर घर पहुँचेंगे मितान....
PAN card will now be made sitting at home under Chief Minister Mitan Yojana




PAN card will now be made sitting at home under Chief Minister Mitan Yojana
रायपुर। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब घर बैठे पैन कार्ड बनेगा। बस एक फोन करने पर मितान घर पहुँचेंगे। टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके सुविधा ले सकते हैं। नागरिकों को पैन कार्ड बनवाने बाहर जाने की जरूरत नहीं है। राज्य के 14 नगर निगम में मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ मिल रहा। छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को यह उपहार दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की एक और नई शुरुआत… छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम “मुख्यमंत्री मितान योजना” के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं। अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइए और PAN कार्ड पाइए।