CG Crime News डबल मर्डर: पति-पत्नी की निर्मम हत्या ,घर में पति-पत्नी की रक्त रंजिश मिली लाश…मचा हड़कम्प ,जाँच में जुटी पुलिस….
छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले से एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब बुजुर्ग दंपत्ति की लाश मिल गयी।




CG Crime News Double Murder
कोरबा 5 अगस्त 2023।छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले से एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब बुजुर्ग दंपत्ति की लाश मिल गयी। घटना कोरबा के पसान थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपत्ति की लाश जिस हालत में मिली है, उससे एक बात तो साफ है कि मामला हत्या का है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात कह रही है।
लाश डिकंपोज हो चुका है, लिहाजा आशंका है कि वारदात दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है। घटना पसान थाना इलाके के लैगा गांव के छेरकाबांध बस्ती की है। मकान में पति-पत्नी ही रहा करते थे। दो दिन से दंपत्ति को लोगों ने देखा नहीं थी। जिसके बाद लोगों ने ये माना कि दोनों कहीं गये होंगे। इसी बीच घर से दुर्गंध आनी शुरू हो गयी।
जिसके बाद आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू की, तो दोनों की लाश मिली। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है। शव पर चोट के भी निशान हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।