भारत सरकार का स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम में 108 कर्मचारियों का किया क्या समान
संदीप दुबे




संदीप दुबे
सुरजपुर - भारत सरकार के सूचना एव प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आऊटरीच ब्यूरो अंबिकापुर आज दिनांक 28.10.2021 को शा. उ. मा. विद्यालय (शिक्षा) ग्राम जयनगर तहसील सूरजपुर जिला सूरजपुर में "क्लीन इंडिया " विषय पर विशेस जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य महोदया एस. खलको , स्वास्थ्य विभाग 108 सेवा के जिला प्रबंधक श्री लोकेश्वर जंघेल, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमप्रकाश कुशवाहा ग्राम पंच श्री कमल जी , शिक्षक गण तथा बहुतायत संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो प्रभारी हिमांशु सोनी ने स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के प्रति छात्र छात्राओं को जानकरी दी।
शाला की प्राचार्य महोदया एस. खलको ने भी बच्चो को स्वच्छ रहने एवं हांथ धुलाई संबधी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग के 108 सेवा के जिला प्रबंधक लोकेश्वर जंघेल ने भी स्वथ्य रहने हेतु स्वच्छता के महत्व व प्लाटिक का उपयोग न करें व जन्म दिन में पेड़ लगाने को बताया ।
स्वास्थ्य विभाग 108 के कर्मचारी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमप्रकाश कुशवाहा ने सुख कचरा व गिला कचरा की जानकारी, दी, कुशवाहा ने कहा कि बसी भोजन गंदा पानी, उल्टी दस्त की सुरु कहानी।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत विषय पर मेंहदी प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,का भी आयोजन किया गया। जिसमे विजित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही महात्मा गांधी जी के जीवन पर एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
ब्यूरो प्रभारी द्वारा एक प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया जिसमे स्वच्छता से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए और सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत किया गया।