पंडरिया संस्कृति महिला ग्रुप ने डां. मौमिता देबनाथ को श्रद्धांजलि दी किया प्रार्थना सभा का आयोजन।




कवर्धा/ पंडरिया/पश्चिम बंगाल में डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में पूरे देश में रोष प्रदर्शन जारी है । नगर की संस्कृति महिला ग्रुप ने 20 अगस्त की शाम नगर के गांधी चौक में डॉक्टर मौमिता देबनाथ को दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रार्थना सभा का आयोजन किया । डॉक्टरों सहित अनेक लोग पूरे देश में कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं।
इस प्रार्थना सभा में हल्की बारिश होने के बावजूद भी ग्रुप की महिलाओं सहित व्यापारी संघ, समाज सेवी प्रबुद्ध जन , स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , पुलिस विभाग, गणेश हांंस्पिटल एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे । सभी ने एक-एक दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से अभया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
वक्ताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश की एक होनहार बेटी के साथ अमानवीय अत्याचार के बाद निर्मम हत्या करना पूरे समाज के लिए एक घिनौना काम है । जिस देश में हमेशा नारियों का सम्मान होता है वहां इस प्रकार की दरिंदगी की घटना कभी भी स्वीकार नहीं है । दोषियों को अविलंब सजा मिलने से अपराधियों पर अंकुश लगेगा और लड़कियां सुरक्षित रह सकेंगी।