कुदरगढ़ वनपरिक्षेत्र के अन्तर्गत आनंदपुर वन बीट में रेंजर के द्वारा किया जा रहा है मनमानी.. मजदूर परेसान नहीं मिल रहा काम...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
ओड़गी- विकासखंड के वनपरिक्षेत्र कुदरगढ़ के दूरस्थ वन बीट आनंदपुर में वन विभाग के द्वारा तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जहां पर वन कर्मचारी काम को मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है । इस समय गांव के सभी मजदूर खाली बैठे हैं काम के लिए तरस रहे हैं । गांव के मजदूरों का कहना है कि इस समय गांव में मजदूरी का काम काज ठप पड़ गया है वहीं दूसरी ओर जब वन विभाग द्वारा वन बीट आनंदपुर के कक्ष क्र.P1512 रकबा 261.531के जंगल में तालाब निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कर्मचारियों के द्वारा तालाब निर्माण में मजदूरों से काम नहीं कराने के बजाय जेसीबी मशीन से कराने का हवाला देकर मजदूरों को मजदूरी करने से वंचित किया जा रहा है। आखिर मजदूर मजदूरी करने जाएं तो जाएं कहां ?
विगत वर्ष 2021 में विभाग के द्वारा नहीं कटवाया गया झाड़ी...
आनंदपुर बीट के ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के रेंजर और वनरक्षक की मिलीभगत से विगत वर्ष 2021 में बरसात के समय आनंदपुर बीट के जंगलों का झाड़ी को नहीं कटवाया गया। जहां पर मनमानी ढंग से कार्य करा दिया गया। जिसमें पूर्ण रुप से भ्रष्टाचार किया गया है।
मजदूर काम की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों मजदूरों को काम दिलाने की बात करते हैं परंतु वास्तविकता धरातल पर भ्रष्ट में लिप्त वन विभाग के रेंजर और वनरक्षक की मिलीभगत से आनंदपुर बीट में मनमानी ढंग से तालाब निर्माण कार्य को मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है व आनंदपुर बीट का झाड़ी नहीं कटाया गया है।
राजेश तिवारी
अध्यक्ष
ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष
हां वहां तालाब का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें आधा काम जेसीबी मशीन के द्वारा और आधा काम मजदूरों के द्वारा कराया जाना है
नारेंद्र गुप्ता रेंजर कुदरगढ़
ऊपर से आदेश है जेसीबी मशीन से कराने के लिए तो मैं आदेशानुसार मशीन से काम करा रहा हूं।
मनोज तिवारी वनरक्षक आनंदपुर