पुर पुलिस की गिरफ़्त में डेढ़ साल से फरार अवैध तस्कर भूपेश




भीलवाड़ा। जिले के पुर थाना पुलिस ने डेढ़ साल से फरार अवैध तस्कर भूपेश सेन को इंदौर से गिरफ्तार किया है। पुर थानाधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि 20 फरवरी 2020 को थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक ट्रक MP09 FG 9600 को जब्त कर उसमें से 870 अवैध शराब के कार्टून को जब्त कर कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही विशेष टीम का गठन किया जिसमें थानाधिकारी मुकेश वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार व विशम्बर दयाल को शामिल किया। टीम ने जब्त वाहन मालिक भूपेश (29) पिता अनिल सेन को तकनीकी सूचना के आधार पर डेढ़ वर्ष से फरार आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया।