नगरी UNICEF के द्वारा संचालित सीख कार्यक्रम के अंतर्गत कोरमुड पारा सांकरा में शिक्षण कार्य किया गया शुभारंभ...

नगरी  UNICEF के द्वारा संचालित सीख कार्यक्रम के अंतर्गत कोरमुड पारा सांकरा में शिक्षण कार्य किया गया शुभारंभ...

छत्तीसगढ़ धमतरी...

नगरी UNICEF के द्वारा संचालित सीख कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला कोरमुड़पारा में आज गतिविधि आधारित शिक्षण का शुभारंभ किया गया, स्कूल के प्रधान पाठक एस, पी, ग्वाले ने बताया कि दोपहर 3 से 4 बजे तक संचालित होने वाले इस कार्यक्रम में कोरमुड़पारा के वालंटियर्स सुश्री ममता ध्रुव और चांदनी ध्रुव उपस्थित थे, वालंटियर्स ने बच्चों को विभिन्न गणितीय गतिविधियों के द्वारा शिक्षण कराने का प्रयास किया गया, बच्चे इन गतिविधियों को करते हुए उत्साहित थे तथा गतिविधियों का मजा ले रहे थे . ये गति विधियां बच्चों को कोरोना महामारी से गेप हुये शिक्षण प्रक्रिया में जो शिथिलता आई हुई है उसे दूर करके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने तथा उनके बौद्धिक विकास में सहायक सिद्ध होगा . बच्चे खेल में अधिक रुचि लेते हैं इसलिए इन गतिविधियों में खेल खेल में शिक्षा की प्रक्रिया का समावेश करके इसे रोचक बनाया गया है इस कार्यक्रम का संचालन सभी स्तर के बच्चों के साथ किया गया जिसमें बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही . इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे तथा उन्होंने कार्यक्रम में अपनी अपनी महती भूमिका निभाई .