CG:ठगे सा महसूस कर रहे संविदा कर्मचारी..मांगें मनवाने बेमेतरा में करेंगे प्रदर्शन...प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे

CG:ठगे सा महसूस कर रहे संविदा कर्मचारी..मांगें मनवाने बेमेतरा में करेंगे प्रदर्शन...प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे
CG:ठगे सा महसूस कर रहे संविदा कर्मचारी..मांगें मनवाने बेमेतरा में करेंगे प्रदर्शन...प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:भूपेश सरकार के पास अब बहुत कम समय शेष है, सरकार ने हम संविदा कर्मचारियों से जनघोषण पत्र में वादा पूरा करना तो दूर हमारा नियमानुसार वेतन जो बढ़ता था वो भी इस कार्यकाल में नहीं बढ़ा। लोकतंत्र में जवाबदेही किसकी होती है यही सवाल का उत्तर लेने हम शुक्रवार को बेमेतरा में प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।  उक्त बाते छत्तीसगढ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कही।

बेमेतरा जिला अध्यक्ष पूरन दास ने कहा कि सरकार के मुखिया  भूपेश बघेल  द्वारा 14 फरवरी 2019 को कर्मचारियों के मंच पर आकर यह घोषणा की गई थी कि, यह वर्ष किसानों का है अगला वर्ष आप कर्मचारियों का होगा।बहुत ही चिंताजनक बात है कि, ना केवल कांग्रेस पार्टी बल्कि सरकार तथा सरकार के मुखिया द्वारा कही गई संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की कोई भी बात आज पर्यंत तक सत्य नहीं हुई है सरकार के मुखिया के नाते माननीय मुख्यमंत्री महोदय विधानसभा में या अन्य मीडिया माध्यमों में नियमितीकरण की अपनी बात तो कहते हैं किंतु आज तक इस पर किसी भी प्रकार का ठोस अमल नहीं किया गया ।सरकार के साढ़े चार साल बीत जाने के बाद प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष है। इसे लेकर वे प्रत्येक जिले के कलेक्टर को संविदा नियमितिकरण रथयात्रा के माध्यम से ज्ञापन सौप रहे हैं। शुक्रवार को जिले के समस्त विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी एक दिवसीय अवकाश लेकर रथयात्रा में शामिल होंगे और प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।