CG:शासकीय महाविद्यालय साजा में महिलाओं व बच्चो से संबंधित अपराधो के संबंध में जागरूक कर दी कानूनी जानकारी

CG:शासकीय महाविद्यालय साजा में महिलाओं व बच्चो से संबंधित अपराधो के संबंध में जागरूक कर दी कानूनी जानकारी

संजू जैन:7000885784

*अभिव्यक्ति" नारी के सम्मान में महिलाओं/बालिकाओ की सुरक्षा के संबंध में*


बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल एवं "अभिव्यक्ति" कार्यक्रम की बेमेतरा जिला नोडल अधिकारी डीएसपी श्री कमल नारायण शर्मा  के मार्गदर्शन में "अभिव्यक्ति" नारी के सम्मान में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 29.11.2021 को शासकीय महाविद्यालय साजा में  एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित व पाक्सो एक्ट तथा यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेडखानी व पीडित क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ/बालिकाओं पर हो रहे अपराधों की जानकारी देकर कानूनी प्रावधानों के तरीको के बारे में बताया गया। साथ ही बच्चों को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करने परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा की गई तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया तथा साइबर जागृति एवं यातायात सुरक्षा अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय साजा के शिक्षक/शिक्षिका व छात्र/छात्राए एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।