मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर रेखचंद जैन ने देखी व्यवस्था...

मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर रेखचंद जैन ने देखी व्यवस्था...
मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर रेखचंद जैन ने देखी व्यवस्था...

मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर रेखचंद जैन ने देखी व्यवस्था

नगरनार क्षेत्र के सभी पोलिंग स्टेशनों में पहुंचे जैन

जगदलपुर : मंगलवार को राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सम्मिलित जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरनार क्षेत्र के सभी गांवों के मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर निवर्तमान विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेखचंद जैन ने व्यवस्था देखी।

उन्होने सभी स्थानों पर बूथों की जानकारी ली। बूथ में तैनात कांग्रेसजनों का मनोबल भी बढ़ाया। बूथों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से उन्होने अधिकतम मतदान कराने का आग्रह किया।

जैन ने कलचा, हाटगुड़ा, धुरगुड़ा,  माड़पाल, नगरनार, भेजापदर, धनपूंजी, आमागुड़ा, जीरागांव, कुम्हली, मारकेल, खूंटपदर,  कोपागुड़ा आदि केन्द्रों में पहुंचकर मतदान की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उनके साथ निर्मल लोढ़ा, परमजीत जसवाल, हेमू उपाध्याय, सन्जू जैन, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।