जनता कांग्रेस जे एवं मुक्तिमोर्चा का जन चौपाल पहुंचा नगरनार मंडल,नवनीत ने कहा जिम्मेदार लोगों को कुम्भकर्णी नींद से जागना होगा - अजय बघेल




जनता कांग्रेस जे एवं मुक्तिमोर्चा का जन चौपाल पहुंचा नगरनार मंडल,नवनीत ने कहा जिम्मेदार लोगों को कुम्भकर्णी नींद से जागना होगा - अजय बघेल
जगदलपुर । बस्तर अधिकार मुक्ती मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में जनचौपाल नगरनार मंडल के ग्राम पंचायत माड़पाल , जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल की अध्यक्षता में लगाया गया ग्रामवासियों में नवनीत चांद को अपने बीच पाकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । जन चौपाल में ग्रामवासियों से वहा की सुविधा ,जनसमस्याओं को लेकर जनसंवाद हुआ। लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को सामने रखी।
जनचौपाल में नवनीत ने कहा कि - क्षेत्रीय विधायक,विभागीय जिमेदारो की अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता के चलते आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है त्रुटि सुधार, बंदोबस्त के नाम पर ,बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा खेल,विधवा,वृद्धा पेंशन ,राशन कार्ड प्रकरण के साथ पेय जल जैसे बुनायादी सुविधाओ से आम जनता त्रस्त है पर कुम्भकर्णी नींद से जिम्मेदार अपना उल्लू सीधा करने वालों को जगाना होगा।अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगें नगरनार स्टील प्लांट में बस्तर वाशियो के रोजगार पर अन्य राज्य के लोगो का कब्जे पर चुप नही बैठेंगे।उन्होंने कहा कि समस्यायों और अधिकारों के लिए होगा सयुक्त संघर्ष का आगाज किया जायेगा ।
जनचौपाल में... सोशल मीडिया प्रभारी ओम मरकाम,लक्की राम सहनी आदि कार्यकर्ता एवं बहतायत की संख्या में माड़पाल ग्राम वाशीउपस्थित थे।