CG पूर्व विधायक का निधन: BJP के पूर्व विधायक का निधन,अस्पताल में ली अंतिम सांस ,पार्टी में शोक की लहर…
स्वर्गीय लाल महेंद्र टेकाम की पत्नी कद्दावर महिला नेत्री और पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम का निधन हो गया है.




Former CG MLA passed away: Former BJP MLA passed away,
नया भारत डेस्क : स्वर्गीय लाल महेंद्र टेकाम की पत्नी कद्दावर महिला नेत्री और पूर्व विधायक नीलिमा टेकाम का निधन हो गया है.
नीलिमा टेकाम का स्वस्थ लंबे समय से खराब चल रहा था, जिनकी आज सुबह तबियत ज्यादा बिगड़ी और उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से इलाके में शोक की लहर है.
बता दें कि, नीलिमा टेकाम को भाजपा ने डौंडीलोहारा विधानसभा से 2008 में प्रत्याशी बनाया था. नीलिमा टेकाम ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.