CG - Mahtari Vandana Yojana : महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित, सामने आई ये बड़ी वजह, जानिए कब होगी नई तारीख की घोषणा.....
छत्तीसगढ़ की महिलाएं कल यानी 7 मार्च को अपने खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर होने का इंतज़ार कर रही है। इस बिच खबर है कि छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 7 मार्च को आयोजित किए गए महतारी वंदन योजना की राशि के वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाएं कल यानी 7 मार्च को अपने खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर होने का इंतज़ार कर रही है। इस बिच खबर है कि छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 7 मार्च को आयोजित किए गए महतारी वंदन योजना की राशि के वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज किसी काम के चलते समय नहीं मिल पाने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित की गई हैं।
जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
आपको बतादें की इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को मिलने वाली पहली किश्त आज जारी करने वाले थे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से भी अधिक महिलाओं को 1000 रु. की दर से प्रतिमाह की राशि दी जानी है।