चेटीचंड महोत्सव-2023: विशाल भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आज




भीलवाड़ा। सिन्धी समाज द्वारा चेटीचण्ड महापर्व 2023 तीन दिवसीय 21 मार्च से 23 मार्च तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम दादा हेमराजमल झुलेलाल मंदिर नाथद्वारा सराय में दादा गोविन्द राम जी के सानिध्य में मनाया जा रहा है, झूलेलाल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष कमल वेशनानी ने बताया कि, 23 देशों में प्रस्तुति दे चुके अजमेर की मशहूर अशोक भगत एण्ड पार्टी द्वारा पूज्य दादा साहिब मंदिर नाथद्वारा सराय में आज बुधवार रात्रि को 7:15 बजे विशाल भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। भगत परिवार ने इस कार्यक्रम में समाजजनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।