CG:बिना नियुक्ति के नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक आया विभागीय शिकंजे मे...मामला कबीरधाम जिले के सहासपुर लोहरा विकासखण्ड का...लगभग 14 वर्षो से कर रहा था फर्जी नौकरी...कबीरधामDEO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस... देखिए नोटिस




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा कबीरधाम:प्राथमिक शाला कुँवा विकासखण्ड स लोहरा में योगेश कुमार साहू बिना नियुक्ति की प्रक्रिया से गुजरे फर्जी नियुक्ति आदेश, फर्जी ट्रांसफर आदेश,फर्जी सर्विसबुक, फर्जी एलपीसी के सहारे लगभग 14 वर्षो से विभिन्न विकासखंडों में शिक्षक की नौकरी कर रहा था साजा निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत जो पिछले तेरह वर्षो से बेमेतरा जिले में फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही का एक अभियान छेड़ रखे है बेमेतरा जिले में 22 फर्जी शिक्षकों को जेल के सलाखों के पीछे पहुचा चुके है उनका अभियान अब राज्य स्तरीय शुरू हो चुका है इसी सिलसिले में जुलाई 2022 में ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के पास उक्त शिक्षक की शिकायत की गई थी जिसका जांच जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम कर रहे थे 11 अक्टूबर 2022 को उक्त शिक्षक को जारी स्पष्टीकरण आदेश में इस बात का उल्लेख किए है कि सर्विसबुक में लगा प्रथम नियुक्ति आदेश नियोक्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ ने जारी ही नही किया है जो सन 2007 का बताया जा रहा है,परिस्थिति को देखने से तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है गत दिनों बेमेतरा जिले में भी 06 ऐसे मामले पकड़ में आये थे जिसके विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर हो चुकी है कौन कूटरचित नियुक्ति आदेश सर्विसबुक और एलपीसी बनाया,किसने कूटरचित अभिलेखों में कार्यभार प्रतिवेदन बनाया,किसने इनको कार्यभार ग्रहण कराया ये तो सब जांच में ही खुलासा होगी बहरहाल डीईओ कबीरधाम ने उक्त शिक्षक को अपना पक्ष रखने स्पष्टीकरण आदेश जारी कर दिया है जिसमे 03 दिवस के भीतर उक्त शिक्षक को अपने पक्ष रखने नीर्देश जारी हो चुका है हमारे संवाददाता ने डीईओ कबीरधाम से इस सम्बंध में चर्चा करने का प्रयास किया तो मोबाइल से संपर्क नही हो पाया