सिहावा विधानसभा में युवा कांग्रेस के द्वारा मेरा गौठान, मेरा अभिमान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया...

सिहावा विधानसभा में युवा कांग्रेस के द्वारा मेरा गौठान, मेरा अभिमान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया...
सिहावा विधानसभा में युवा कांग्रेस के द्वारा मेरा गौठान, मेरा अभिमान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया...

सिहावा नगरी...छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रभारी डॉ पलक वर्मा , प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार सिहावा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनू चौहान के नेतृत्व में सिहावा क्षेत्र के गौठानों मे मेरा गौठान, मेरा अभिमान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

जिसमें युवा कांग्रेस की टीम ग्राम पंचायत छिपली के गौठान में पहुंचकर गौठान समिति एवं महिला स्व सहायता समूह समिति की सदस्यों व चरवाहे का तिलक लगाकर , श्रीफल भेंट कर सम्मान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान

प्रमोद कुंजाम युवा कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि छ. ग सरकार की जनकल्याणकारी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी के तहत् सरकार के द्वारा गांव के किसानों को जैविक खाद उपलब्ध कराने और जैविक खेती को आगे बढ़ाने के लिए गोबर का खाद समूह के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है जो गरीब किसानो के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है। 

इस दौरान गौठान समिति से दुर्गेश नंदनी जनपत सदस्य ने बताया कि जैविक खाद बनाने महिला समूह की माता बहनों के लिए रोजगार का साधन उपलब्ध हुआ है।जिससे वह रोजगार पाकर खुश है। गोधन योजना से तहत गौ सेवा के साथ ही बकरी ,मुर्गी ,मछली पालन , वर्मी खाद और सब्जी लगाकर सरकार रोजगार के अवसर महिलाओं को देकर आत्मनिर्भर बना रही है...सोनू चौहान विधानसभा युकांअध्यक्ष ने कहा गौठान योजना गौ सेवा के लिए छ. ग सरकार का क्रांतिकारी पहल है। महिलाये आत्मनिर्भर हो रही है.…

कार्यक्रम में कुलदीप साहू प्रदेश सचिव,अभिषेक बंजारे,बीरबल नागरची, नीलकमल साहू,विकास ठाकुर,अंकुश देवांगन nsui अध्यक्ष, सजल नाग प्रदेश सचिव,गीतेश साव, अरविन्द यादव, चैतन्य साहू, मुकेश सोनबेर, सतीश साहू,खैमराज साहू,अमन राज निराला, विवेक बंजारे ,लछ्य बंजारे,धर्मेन्द सेन ,भूपेंद्र देव,आमनराज निराला, मुकेश, वरुण टंडन, गौठान समूह से दुर्योधन साहू ,चमेली नागर्ची ,कांति यादव ,भारती सेन,उषा साहू, सोना यादव ,जमुना नवरंग, रूपराय सेन,मेहत्तर साहू,गोपाल यादव ,सर्वण यादव आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।