हड़ताल दसवाँ दिन: 2500 संविदा बिजली कर्मचारियों ने सामुहिक मुंडन संस्कार कर जताया विरोध.... बोले, प्रबंधन की मानवता मर गई.....




रायपुर 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है, बिजली कर्मचारियों द्वारा रोजाना तरह तरह के अनोखे प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इन कर्मचारियों द्वारा आज हड़ताल के दसवें दिन सभी 2500 लोग सामुहिक मुंडन संस्कार कर भारी विरोध जताया है। उनका कहना है कि लगातार दसवें दिन जारी आंदोलन करने के बावजूद भी कम्पनी प्रबन्धन द्वारा कोई सुध नही लिया गया, प्रबंधन की मानवता मर गयी है। जिसके कारण सभी कर्मचारियों ने प्रबंधन की मरी हुई मानवता के श्राद्ध में मुंडन कार्यक्रम किया है। इसके साथ ही 22 संविदा बिजली कर्मचारियों की असमय मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एस अंशु धुरंधर ने व्यंग्य और कविता के माध्यम से कसा तंज
लगातार विद्युत संविदा कर्मचारियों की जारी हड़ताल को समर्थन कर प्रभावित होकर पलारी बलौदाबाजार के युवक एस अंशु धुरंधर द्वारा व्यंग्य और कविता के माध्यम से तंज कसते हुए प्रबंधन और सरकार के उदासीन रवैये का विरोध जताया। उन्होंने कविता के माध्यम से 22 कर्मियों की मृत्यु पर शोक प्रकट किया।