जगरगुण्डा में स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन 639 मरीजों को पहुंचाया गया लाभ




सुकमा -कोण्टा विकासखण्ड के जगरगुण्डा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जगरगुण्डा सहित आस पास के गांव से ग्रामीणों ने आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। स्वास्थ्य मेला जगरगुण्डा में कुल 639 मरीज को लाभ पहुंचाया गया। जिसमें मौसमी एवं अन्य बीमारी के 214 मरीज, आयुर्वेद की कुल 73, नेत्र विकार के 48, उच्च रक्त चाप के 2 मरीज एवं मधुमेह के मरीजों का उपचार कर स्वास्थ लाभ दिया गया।
इसके अलावा शिविर में मौजूद चिकित्सकों, नर्स आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ग्रमीणों को स्वच्छता की महत्ता बताते हुए अपने आस पास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। महिलाओं तथा बच्चों को सुपोषित व संतुलित आहार प्रदान करने की सीख दी गई। शिविर में 30 ग्रामीणों को चश्मा का वितरण किया गया। साथ ही 304 आयुष्मान भारत कार्ड धारी का रजिस्ट्रेशन किया गया।