CG- दोस्त से कराया नाबालिग गर्लफ्रेंड का बलात्कार: रॉन्ग नंबर से हुई दोस्ती.... नाबालिग लड़की का रिकॉर्ड किया अश्लील VIDEO.... ब्लैकमैल किया.... दोस्त को पटना से भेजा रेप करने.... आरोपी गिरफ्तार.....
Girlfriend raped friend Recorded pornographic video girl sent Patna rape Wrong number friendship




Chhattisgarh crime news
जशपुर। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की (Minor girl) से फोन (Phone) से बातचीत उपरांत अश्लील फोटो (photo) लेकर ब्लैकमैल (blackmail) कर अपने दोस्त (friend) को भेजकर शारीरिक संबंध (physical relationship) बनाने के आरोपी कुंदन राज को दुलदुला पुलिस ने पटना बिहार (Patna Bihar) से गिरफ्तार (Arrested) किया है। थाना दुलदुला में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 41/2022 धारा 294, 506, 354क, 354 ग, 376 (2)(एन), 509 ख भा.द.वि. 4, 6, 12 पॉक्सो एक्ट, 67(ख) आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना दुलदुला क्षेत्र (Police Station Duldula Area) की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विगत 01 वर्ष पूर्व से कुंदन राज निवासी पटना से फोन से बातचीत होता था। इस दौरान कुंदन राज ने मोबाईल के माध्यम से प्रार्थिया का अश्लील फोटो ले लिया और उसे ब्लैकमेल कर अपने एक दोस्त को शारीरिक संबंध बनाने हेतु भेजा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी कुंदन राज के विरूद्ध उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान महिला संबंधी अपराध घटित होने पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर सायबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा पता-तलाश कर आरोपी को पटना (बिहार) से अभिरक्षा में थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी कुंदन राज उम्र 26 वर्ष निवासी कैमासिकोह झाउगंज थाना सिटी पटना जिला पटना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।