दुल्हन ने दूल्हे पर बरसाए कई थप्पड़ VIDEO: जयमाल डाल रहा था दूल्हा.... दुल्हन ने कर दी थप्पड़ों की बरसात.... घराती-बाराती में भी चले लात-घूंसे.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

bride groom Jaimala bride showered slaps Video Viral

दुल्हन ने दूल्हे पर बरसाए कई थप्पड़ VIDEO: जयमाल डाल रहा था दूल्हा.... दुल्हन ने कर दी थप्पड़ों की बरसात.... घराती-बाराती में भी चले लात-घूंसे.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....
दुल्हन ने दूल्हे पर बरसाए कई थप्पड़ VIDEO: जयमाल डाल रहा था दूल्हा.... दुल्हन ने कर दी थप्पड़ों की बरसात.... घराती-बाराती में भी चले लात-घूंसे.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

Bride Groom Video

 

सोशल मीडिया (social media) पर एक दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) का वीडियो (Video) वायरल (viral) हो रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के इस शादी समारोह के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की जयमाल के दौरान वधू ने वर पर थप्पड़ों की बौछार की है। वायरल वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बारात जालौन जिले से आई थी और जयमाल के दौरान दूल्हा शराब पीये हुए था। जालौन जिले में आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव से जो बरात आई थी, उसमें दूल्हे का नाम रविकांत बताया जा रहा है। 

 

वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र के स्वासा गांव का है, जहां बीती रात जालौन जिले में आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव से रविकांत की बारात आई हुई थी। बारात पहुंची तो जनातियों ने बढ़-चढ़ कर बारातियों का स्वागत किया। बारात बैंड बाजे के साथ वधू के दरवाज़े तक भी पहुंच गई। 

 

जब जयमाल कार्यक्रम का नंबर आया और जैसे ही दूल्हे रविकांत ने दुल्हन को वरमाला डाली तो वैसे ही दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और स्टेज से उतर कर वापस चली गई थी। कुछ लोग दबी जुबान बताते नज़र आये की दूल्हा शराब पीये हुए था।