CG- मंत्रालय के कर्मचारी ने की आत्महत्या: सरकारी कर्मचारी पत्नी से बोला, कूद जाऊंगा.... पत्नी ने भी कह दिया हां कूद जाओ.... चौथी मंजिल से कूदा सरकारी कर्मचारी.... मौत.... जांच जारी......
Chhattisgarh Ministry government employee commits suicide family dispute




Ministry government employee commits suicide
रायपुर। मंत्रालय के सरकारी कर्मचारी (government employee of the ministry) ने खुदकुशी (suicide) कर ली। कर्मचारी ने पारिवारिक विवाद (family dispute) से तंग आकर खुद की जिंदगी खत्म कर ली। नवा रायपुर (Nava Raipur) की राखी थाने की पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए, छानबीन शुरू की है। चौथी मंजिल से मंत्रालय कर्मचारी कूद गया। सेक्टर 27 में बने फ्लैट में मंत्रालय में काम करने वाला 33 साल का ओमप्रकाश अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। ओमप्रकाश का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ।
जिसके बाद उसने 4 मंजिला इमारत की छत से नीचे कूदकर जान दे दी। ओमप्रकाश का अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ करता था। पारिवारिक विवाद के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अब ओमप्रकाश के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। ओमप्रकाश मूलतः कोरबा का रहने वाला था । करीब 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। तब से वह रायपुर में ही अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। ओमप्रकाश रायपुर के मंत्रालय में पीएचई विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर काम कर रहा था।
ओमप्रकाश ने कहा कि मैं छत से कूदकर जान दे दूंगा। गुस्से में ओमप्रकाश की पत्नी ने भी कह दिया जाओ जाकर कूद जाओ। भागते हुए ओमप्रकाश छत की ओर गया और सीधे छलांग लगा दी। पत्नी भी हड़बड़ा कर छत पर गई तो उसने देखा कि ओमप्रकाश नीचे पड़ा है । उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। कुछ ही देर में ओमप्रकाश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा।