Yami Gautam Oops Moment VIDEO: यामी गौतम ने पहना ऐसा आउटफिट.... खुली जैकेट के कारण हुईं ऊप्स मोमेंट की शिकार.... वीडियो हो रहा है वायरल.... देखें VIDEO.......
Yami Gautam Oops Moment VIDEO Yami Gautam wore such an outfit an open jacket




...
डेस्क। यामी गौतम की एक्टिंग और खूसरते के लाखों लोग दीवाने हैं। यह बात सच भी है कि यामी एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ स्टाइल डिवा भी हैं। उनके लुक आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन स्टाइलिश बनना भी कभी-कभार गले की फांस बन जाता है। ऐसा ही हुआ जब उन्होंने एक जैकेट पहनी थी और उसकी जिप खुली हुई थी। यामी गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक्ट्रेस ने हल्के पीले रंग का पैंट सूट पहना हुआ था।
एक्ट्रेस पैंट के साथ जैकेट पहनी हुई थी, जिसकी जिप खुली हुई थी और इसी खुली जिप की वजह से वो बार-बार परेशान होती दिखीं। यामी कैमरे के सामने ही बार-बार अपनी जैकेट के साथ मशक्कत करती दिखीं। वो बार-बार अपनी जैकेट को बंद कर रही थीं। यामी गौतम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक्ट्रेस लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक करती दिखी थीं। एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत आउटफिट पहना हुआ था लेकिन इसी आउटफिट की वजह से ही वो गिरते-गिरते बचीं।