VIDEO- शैंपेन पिलाकर अचानक अपने फ्रेंड की गोद में चढ़ी एक्ट्रेस..... सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो.... पार्टी करते-करते दोस्त की गोद में चढ़ी एक्ट्रेस.... और फिर जो हुआ खुद ही देखें वीडियो.....

Actress climbed into friends lap while partying video went viral on social media Nia Sharma, Krystal D Souza VIDEO

VIDEO- शैंपेन पिलाकर अचानक अपने फ्रेंड की गोद में चढ़ी एक्ट्रेस..... सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो.... पार्टी करते-करते दोस्त की गोद में चढ़ी एक्ट्रेस.... और फिर जो हुआ खुद ही देखें वीडियो.....

...

Nia Sharma, Krystal D Souza VIDEO: निया शर्मा फैंस के बीच अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर मशहूर हैं। आए दिन उनके एक से एक बोल्ड फोटोशूट वायरल रहते हैं। इसके साथ ही क्रिस्टल डिसूजा भी अपनी खूबसूरती के दम पर तमाम फैंस के दिलों पर राज करती हैं।  सोशल मीडिया पर निया शर्मा और क्रिस्टल डिसूजा की पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जो कि खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद क्रिस्टल डिसूजा ने फैंस के साथ शेयर किया है और अपने सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाई हैं। सामने आए इस वीडियो में क्रिस्टल डिसूजा निया शर्मा की गोद में चढ़कर पार्टी करती दिखाई दे रही हैं। 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

इसके साथ ही दोनों एक दूसरे को अपने हाथों से शैंपेन भी पिलाती दिखाई दे रही हैं। वीडियो के सामने आने के बाद नेटिंज कमेंट बॉक्स में काफी दिलचस्प रिएक्शंस दे रहे हैं। इसके साथ ही तमाम यूजर्स इनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो को खुद क्रिस्टल डिसूजा ने फैंस के साथ शेयर किया है और अपने सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाई हैं। निया और क्रिस्टल की दोस्ती काफी पुरानी हैं। दोनों ने टेलीविजन सीरियल ‘बहनें’ में लीड रोल निभाया था। शो में क्रिस्टल बड़ी बहन जीविका और निया छोटी बहन मानवी के किरदार में दिखाई देती थीं। इसके बाद से ये दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को बहने ही मानती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिस्टल ने कैप्शन में लिखा, ‘ओ बहना मेरी’। निया और क्रिस्टल दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और हर दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफोशनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स देती रहती हैं।