भारती सिंह को हुए जुड़वा बच्चे VIDEO: भारती सिंह ने जुड़वा बच्चे को लेकर बताई सच्चाई.... कहा, ढाई महीने तक पता नहीं चली प्रेग्नेंसी.... पति को बताया तो बोले- मेरे नहीं हैं... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

Harsh Limbachiyaa Bharti Singh Baby Delivery told truth twins pregnancy

भारती सिंह को हुए जुड़वा बच्चे VIDEO: भारती सिंह ने जुड़वा बच्चे को लेकर बताई सच्चाई.... कहा, ढाई महीने तक पता नहीं चली प्रेग्नेंसी.... पति को बताया तो बोले- मेरे नहीं हैं... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....
भारती सिंह को हुए जुड़वा बच्चे VIDEO: भारती सिंह ने जुड़वा बच्चे को लेकर बताई सच्चाई.... कहा, ढाई महीने तक पता नहीं चली प्रेग्नेंसी.... पति को बताया तो बोले- मेरे नहीं हैं... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO.....

Bharti Singh Baby Delivery

 

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) जल्द ही मां बनने वाली हैं. भारती और हर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में अपने बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं. वह न सिर्फ अपने इस प्रेग्नेंसी फेज़ को इंजॉय कर रही हैं, भारती सिंह की कुछ ही दिनों में डिलिवरी होने वाली है, पर अभी भी वह काम कर रही हैं. कॉमेडियन भारती सिंह के घर कुछ ही दिनों में किलकारियां गूंजने वाली हैं. हाल ही में भारती सिंह को 'हुनरबाज' की शूटिंग पूरी करते देखा गया था. इसके अलावा इनका एक और रियलिटी शो है 'द खतरा खतरा शो', जिसमें भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होस्ट की भूमिका में साथ नजर आते हैं. 

 

 

दोनों ही इस शो में एक-दूसरे को खिंचाई करते दिखाई देते हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa)अपने पहले बेबी को वेलकम करने के लिए बेहद ऐक्साइटेड हैं. हाल ही दिए एक इंटरव्यू के जरिए भारती ने खुलासा किया कि ढाई महीने तक उन्हें पता ही नहीं चला था कि वह गर्भवती हैं. इसके पीछे उन्होंने ने अपने वजन को जिम्मेदार बताया. भारती सिंह ने कहा, ‘जब मैं प्रेगनेंट हुई तो मुझे ढाई महीने तक पता ही नहीं चला. मोटे लोगों का पता नहीं चलता. मैं खा रही थी, शूट कर रही थी और इधर-उधर भाग रही थी. ‘डांस दीवाने’ पर डांस कर रही थी. फिर मैंने सोचा कि, चलो इसे एक बार चेक करते हैं.

 

जब मैंने किया, तो मैंने टेस्ट नीचे रखा और बाहर आई. जब मैं वापस गई और दो लाइनें देखीं, तो मैंने हर्ष को इसके बारे में बताया. तो यह हमारे लिए आश्चर्य की बात थी. हमने ऐसी योजना नहीं बनाई थी कि, यह बच्चा पैदा करने का सही समय है.” साल 2017 में शादी करने वाले भारती और हर्ष अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. एक साक्षात्कार में भारती ने जुड़वा बच्चे होने की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह ने कहा कि, ”आपको लगता है ये जुड़वा बच्चों वाला पेट है.” इसके बाद हर्ष और भारती दोनों स्पष्ट करते हैं कि, जुड़वा बच्चे नहीं हैं. भारती कहती हैं, ”एक ही है, पता नहीं बाबा है कि बॉबी.

 

उन्होंने बताया कि हर्ष को बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं.” भारती आगे कहती हैं कि, ”हम लोग बहुत एक्साइटेड हैं. पता नहीं क्यों मुझे अभी तक बेबी से प्यार नहीं हुआ है? मैं हर्ष से पूछती रहती हूं कि, प्यार कब होगा. सभी कहते हैं कि, हाथ में आएगा तब होगा. अब हाथ में पता नहीं कब आएगा.” भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने बताया कि अभी तक दोनों ने बच्चों के नाम के बारे में नहीं सोचा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसी साल दिसंबर में बाहर जाने का ट्रिप प्लान कर रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों की पहली बार मुलाकात ‘कॉमिडी सर्कस’ में हुई थी.

 

 

इस बार 'द खतरा खतरा शो' में कोरियोग्राफर्स की टोली आने वाली है. इसमें रेमो डिसूजा और फराह खान का नाम शामिल है. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों को एक टास्क परफॉर्म करने के लिए देते हैं. एक ओर फराह खान होती हैं और दूसरी ओर रेमो. हमेशा की तरह भारती सिंह इस दौरान ऐसा पंच मारती हैं, जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. हर्ष, भारती सिंह से पूछते हैं कि तूने मुझे बोला था कि जुड़वा बच्चे होंगे. इसपर भारती सिंह कहती हैं कि हां तो अरे हुए न. यह देख हमारा बेटा और यह हमारी बेटी. यह सुनकर और देखकर हर्ष कहते हैं कि ये हमारे जीन्स नहीं हैं. इसपर भारती सिंह पंच मारते हुए कहती हैं कि तू जीन्स की बात कर रहा है, तेरे पास तो अपने कच्छे भी नहीं हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)