VIDEO- 'मम्मा, इंसान खाना खाएगा ना'.... पापा की फिक्र कर रही इस बेटी का वीडियो देख भावुक हो रहे लोग.... 'पापा की बहुत याद आती है'.... कहकर रो पड़ी बच्ची.... एक्ट्रेस रवीना टंडन हुई भावुक.... CG के IAS ने भी किया शेयर.... दिल छू लेने वाला वीडियो VIRAL.... देखें इमोशनल VIDEO......

Daughter Video Viral Daughter Crying For Father VIDEO VIRAL Raveena Tandon

VIDEO- 'मम्मा, इंसान खाना खाएगा ना'.... पापा की फिक्र कर रही इस बेटी का वीडियो देख भावुक हो रहे लोग.... 'पापा की बहुत याद आती है'.... कहकर रो पड़ी बच्ची.... एक्ट्रेस रवीना टंडन हुई भावुक.... CG के IAS ने भी किया शेयर.... दिल छू लेने वाला वीडियो VIRAL.... देखें इमोशनल VIDEO......

...

डेस्क। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी बेटी और पिता के बीच मजबूत रिश्ता देखने को मिला. वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने पिता को याद कर फूट-फूटकर रो रही है. बच्ची का अपने पिता के प्रति प्यार और लगाव देखकर किसी का भी दिल पिघल सकता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेटी अपने पिता को याद कर रो रही है. 2 मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में जब बेटी की मां उससे पूछती है कि वह क्यों रो रही है? तो जवाब में बच्ची कहती है, ‘मुझे पापा की बहुत याद आती है.’

बच्ची के इस प्यारे को वीडियो देखकर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी रिएक्ट किया है. रवीना ने लिखा- 'अरे, मेरा बाबा सो क्यूट, गॉड ब्लेस यू. इस वीडियो पर यूज़र्स खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये वीडियो वाकई में आपको इमोशनल कर देगा. एक अन्य यूजर ने कहा- कितना प्यारा वीडियो. जाहिर तौर पर बच्ची की बातें सुनकर हर कोई भावुक हो रहा है. ये वीडियो इतना प्यारा है कि यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

वीडियो को ट्विटर पर कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'वीडियो देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परम्परा शुरू हो जाए. सौभाग्यशाली हैं वो जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती हैं.' वीडियो में छोटी बच्ची कहती है कि 'पापा दिन भर बिना खाना खाए काम करते हैं. पापा सिर्फ सुबह खाना खाते हैं और दिन भर बस काम.. काम.. काम.' बच्ची रोते हुए कहती है कि पापा हमारे लिए कितना करते हैं. समय पर खाना भी नहीं खाते हैं.

बेटी का प्यार देख लोगों की आंखें भर आईं

वायरल वीडियो में बेटी को पापा की फिक्र में रोता देख लोगों की आंखें भर आईं. लोग ये भी लिख रहे हैं कि जिनको बेटियां बोझ लगती वो एक बार वीडियो जरूर देखें. 2 मिनट 14 सेकंड की वीडियो क्लिप की शुरुआत बच्ची के आंसुओं से होती है. वीडियो की शुरुआत में बच्ची की मां उससे पूछती है कि रो क्यों रही हो? क्या गलत है? मां कहती हैं, "मैंने तो अभी आपको डांटा भी नहीं." ये सुनकर स्कूल ड्रेस में बैठी बेटी टूटी आवाज में कहती है कि 'पहले आप रिकॉर्डिंग बंद करो, तो ही आपको बताऊंगी.' 

'पापा की बहुत याद आती है...'

हालांकि इस पर बच्ची की मां कहती है कि पहले बताओ फिर रिकॉर्डिंग बंद करूंगी. इसके बाद बच्ची मान जाती है और कहती है, "मुझे पापा की बहुत याद आती है." आंखों में आंसू लिए बेटी कहती है कि पापा समय से खाना नहीं खाते. वो रो-रोकर अपनी बात अपनी मां को बताती है.