नग्न होकर मॉल में घुस गई मॉडल: बिना कपड़े पहने मॉल में घुस गई मशहूर मॉडल.... गार्ड ने धक्के देकर भगाया......

The girl entered the mall without wearing clothes the guard pushed her watch video

नग्न होकर मॉल में घुस गई मॉडल: बिना कपड़े पहने मॉल में घुस गई मशहूर मॉडल.... गार्ड ने धक्के देकर भगाया......

...

डेस्क। अमेरिका में  मॉडल बिना कोई कपड़े पहने नग्न अवस्था में ही शॉपिंग मॉल पहुंच गई। उसने अपने इस स्टंट का एक वीडियो भी बनाया। हालांकि मॉल मैनेजमेंट को मॉडल की यह हरकत पसंद नहीं आई। उन्होंने उसे धक्के मार बाहर निकाल दिया। फ़्रांसिया जेम्स एक प्लेबॉय मॉडल हैं। वह ओनली फैन्स पर भी एक्टिव रहती हैं। यहां वे पैसों के बदले लोगों को बोल्ड कंटेन्ट दिखाती हैं। वहीं फ़्रांसिया इंस्टाग्राम पर भी लोकप्रिय हैं। अपने इंस्टा फैंस के लिए फ़्रांसिया अलग-अलग स्टंट और बोल्ड कंटेन्ट बनाती रहती हैं।

हाल ही में फ़्रांसिया बिना कोई कपड़े पहने, पूरी तरह नग्न होकर शॉपिंग मॉल चली गई। दरअसल उन्होंने अपने पूरे शरीर पर पेंट करवा रखा था। ऐसे में उन्हें दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता था कि उन्होंने कपड़े पहने हैं, लेकिन जैसे ही उनके पास जाएं तो खुलासा होता है कि वह पूरी तरह नग्न है। उन्होंने बस पेंट से अपने बदन को ढक रखा है। हालांकि फ़्रांसिया मर्दों से यह सवाल नग्न अवस्था में पूछ रही थी तो कई पुरुष शर्मा गए या उनसे दूर हट गए।

जल्द ही शॉपिंग मॉल के मैनेजमेंट को इस बात की भनक लग गई कि एक लड़की नग्न होकर घूम रही है। ऐसे में वह लड़की के पास पहुंचे और उससे कैमरा ऑफ करने को कहने लगे। हालांकि जब मॉडल ने उनकी यह बात नहीं मानी तो गार्ड ने मॉडल को धक्के मारकर मॉल से बाहर निकाल दिया। घटना का वीडियो फ़्रांसिया जेम्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया है। कई लोगों को मॉडल की यह हरकत पसंद नहीं आई। उन्होंने उसे खरी खोटी सुना दी। एक यूजर ने लिखा कि “बेशर्मी की भी हद होती है।