Rakhi Sawant Divorce: वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले पति रितेश संग हुआ राखी सावंत का तलाक.... राखी सावंत ने किया पति रितेश से अलग होने का ऐलान.... बोलीं- मेरा दिल टूट गया.... तलाक से ऐलान से पहले दिया था दिल टूटने का इशारा.... बार-बार शेयर की इमोशनल पोस्ट्स.... देखें VIDEO.....
Rakhi Sawant Separation Rakhi Husband Divorce Bigg Boss upset before announcing




...
मुंबई। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने स्टेटमेंट जारी किया है। वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले पति रितेश संग राखी सावंत का तलाक हुआ। राखी सावंत ने जब अपनी शादी की खबर सुनाई थी तभी से रितेश संग उनका रिश्ता काफी मिस्टीरियस रहा था। राखी ने सोशल मीडिया के जरिए सस्पेंस क्रिएट कर के इसे और भी मिस्टीरियस बना दिया था। मगर बिग बॉस 15 में पहली बार राखी के पति रितेश लोगों के सामने आए। मगर अब इस रिलेशनशिप का अंत भी हो गया। राखी सावंत ने इसकी जानकारी साझा की है। राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है।
राखी सावंत ने पति रितेश संग अपने ब्रेकअप की न्यूज शेयर की है। राखी सावंत ने लिखा- प्यारे दोस्त और शुभचिंतकों, रितेश और मैंने अलग होने का फैसला लिया है। बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ हुआ और मैंने कई सारी ऐसी चीजों का सामना किया जिसमें मेरा कोई कंट्रोल नहीं था। हमने काफी कोशिश की कि चीजों को ठीक किया जा सके मगर कुछ काम नहीं आया। हम दोनों के लिए यही बेहतर था कि हम हमेशा के लिए अलग हो जाएं और अपना जीवन अलग-अलग गुजारें। मुझे ये सोचकर बहुत अजीब लग रहा है कि मुझे ये सब आप लोगों को वैलेंटाइन डे से ठीक पहले बताना पड़ रहा है।
राखी सावंत ने लिखा- मेरा दिल टूट गया है। मगर निर्णय लेना जरूरी था। मैं रितेश को आगे के जीवन के लिए ढेर सारी बधाई देती हूं। साथ ही मैं खुद भी अब अपने आगे के करियर पर फोकस करना चाहती हूं। मैं खुद के जीवन को समय देना चाहती हूं। मैं एक खुशहाल जीवन जीना चाहती हूं। मुझे समझने और मेरा समर्थन करने के लिए आपका शुक्रिया। राखी सावंत। राखी सावंत और रितेश बिग बॉस 15 में स्टार कपल रहे। दोनों की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी। दोनों का अंदाज भी फैंस को पसंद आ रहा था मगर घर में दोनों का रिश्ता कई सारी गलतफहमियों का शिकार हुआ और इस दौरान कई सारे उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले।
बता दें राखी सावंत ने 16 अप्रैल 2020 को शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। जिसमें उन्होंने पति की पहचान छिपाकर रखी। राखी ने बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। दो साल तक शादी छिपाने के बाद राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में पति की पहचान का खुलासा किया। रितेश के बारे में बताया गया कि वह बिजनेसमैन हैं। बिग बॉस 15 में ये खुलासा भी हुआ कि राखी सावंत और रितेश की शादी कानूनी नहीं है। राखी सावंत ने बताया था कि उन्होंने शादी को रजिस्टर नहीं करवाया है। बस एक कमरे में भगवान को साक्षी मानकर ये शादी की थी। कानून की नजर में वह अभी भी अनमैरिड हैं।