दूल्हे की बहन का जलवा VIDEO: भाई की शादी में बहन ने लूट ली महफिल.... धमाकेदार डांस से इंटरनेट पर मचाया हंगामा.... देखें VIDEO.....

Sister robbed the gathering at brother wedding The riotous dance created a ruckus on the internet

दूल्हे की बहन का जलवा VIDEO: भाई की शादी में बहन ने लूट ली महफिल.... धमाकेदार डांस से इंटरनेट पर मचाया हंगामा.... देखें VIDEO.....

...

डेस्क ः Wedding Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों शादियों से जुड़े तमाम वीडियो वायरल रहते है. दूल्हा दुल्हन की ग्रैंड एंट्री से लेकर एक से एक शानदार जयमाला के वीडियो आपने खूब देखे होंगे. आज हम आपके लिए शादी से जुड़ा एक और बेहद शानदार वीडियो लेकर आए हैं लेकिन ये वीडियो दूल्हा या फिर दुल्हन का नहीं है बल्कि दूल्हे की बहन का है. दूल्हे की बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में दूल्हे की बहन अपने भाई की बारात के मौके पर जमकर डांस करती दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की बहन अपने भाई की शादी में जबरदस्त डांस परफॉर्मे कर रही है. 

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह छा गया है. वीडियो में आप बहन का डांस देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. वह अपने सिर पर साफा पहनकर डांस करती दिखाी दे रही है. वीडियो में बहन का डांस देखकर आप भी कह देंगे कि उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता.  वीडियो में दूल्हे की बहन का डांस देखकर किसी की भी नजर उस पर से हट नहीं रही है. देखा जा सकता है कि दूल्हा घोड़े पर सवार होकर शादी के वेन्यू पर एंट्री ले रहा है. इस दौरान बारात में सबसे आगे दूल्हे की बहन दिखाई देती है. 

वह ढोल नगाड़े की बीट पर साफा और आंखों पर चश्मा लगाकर धमाकेदार डांस करती दिख रही है. बहन का डांस देखकर हर किसी की नजरें उस पर थम रही हैं. लोग कह रहे हैं कि उन्होंने कभी ऐसा बिंदास डांस नहीं देखा. दूल्हे की बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं दूल्हे की बहन पूरी बारात पर भारी पड़ गई है.