CG BEMETARA:श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं इन्नोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम जिला बेमेतरा के 46 उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित किए गए

CG BEMETARA:श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं इन्नोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम जिला बेमेतरा के  46 उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित किए गए

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:श्री औरोबिंदो  सोसाइटी द्वारा आयोजित इनोवेटिव पाठशाला / अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेंडर पर दिनांक 24 फरवरी 2022 दिन गुरुवार को बीआरसी भवन बेमेतरा में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा एवं डाइट प्राचार्य  हेमंत कुमार भुवाल की अध्यक्षता में ZIIEI/ IP/AAC के तहत इनोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम  की शुरुआत ऑरोबिंदो सोसाइटी के प्रशिक्षक राजेश साहू के द्वारा किया गया। 

इस कार्यशाला में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत विद्यालय को रोल मॉडल स्कूल बनाने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विद्यालय में क्रियान्वयन तथा कोरोनाकाल की अवधि में बच्चों की निरंतर पढ़ाई ऑनलाइन, ऑफलाइन एवं पैरेंटल गाइडेन्स के माध्यम से बच्चों को रोचक गतिविधि आधारित अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से बच्चों को सिखाने तथा NCF 2005 एवं MHRD के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु इनोवेटिव पाठशाला APP जिनमे शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के लिए 21वी सदी के कौशल एवं गतिविधि आधारित आनंददायी शिक्षा के माध्यम से बच्चों को बेहतर तरीके से सीखने सिखाने के नवाचर बताया गया

 साथ ही श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के छात्रवृत्ति कार्यक्रम AURO SCHOLAR APP के बारे में जानकारी दी गई। जिसमे कक्षा 1 से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी क्विज के द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये तक प्राप्त किया जा सकता है। तथा शिक्षक बच्चों के अधिगम स्तर को भी देख सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर सहायक जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं सहायक कामोद सिंह ठाकुर एवं कमलनारायण शर्मा भी उपस्थित रहे। श्री अरविन्दो सोसाइटी के प्रतिनिधि नेजिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा एवं डाइट प्राचार्य श्री हेमंत कुमार भुवाल को सर्टिफिकेट आफ हॉनर से सम्मानित किया | 

जिला शिक्षा अधिकारी ने  ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों द्वारा किये गए नवाचारों की सराहना किये और साथ ही अपने विद्यालय को रोल मॉडल बनाने के लिए प्रेरित भी किये।इस अवसर पर श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के कार्यक्रम में जिले के 65  शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है। उनमे से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए। 
 
इस आयोजन के लिए श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर राजेश साहू एवं संस्था को सधन्यवाद ज्ञापित किये। अंत मे जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री कामोद सिंह ठाकुर ने श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे इनोवेटिव पाठशाला कार्यक्रम को पूरे जिले में लागू करने के लिए जोर दी गई। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्य कर रहे शिक्षकों को पुनः शुभकामनाएं दिए तथा श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी का आभार व्यक्त किया गया।