'कच्चा बादाम' पर जबरदस्त ठुमके VIDEO: 'बच्चा यादव' ने 'लॉटरी' संग कच्चा बादाम पर हिलाई कमर.... लोग बोले, 'पतला बादाम-मोटा बादाम'.... डांस मूव्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी.... देखिए VIDEO......

Kiku Sharda Dance Video The Kapil Sharma Show Rochelle Rao Kacha Badam Song Social Media

'कच्चा बादाम' पर जबरदस्त ठुमके VIDEO: 'बच्चा यादव' ने 'लॉटरी' संग कच्चा बादाम पर हिलाई कमर.... लोग बोले, 'पतला बादाम-मोटा बादाम'.... डांस मूव्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी.... देखिए VIDEO......

...

डेस्क। इन दिनों एक गाना काफी पॉपुलर हो रहा है, जिसको बंगाल के एक मूंगफली बेचने वाले ने गाया (Kacha Badam Song)। गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आम से खास लोगों ने इस गाने पर रील्स बनानी शुरू कर दी। ‘द कपिल शर्मा शो’ के ‘बच्चा यादव’ यानी कीकू शारदा और ‘लॉटरी’ यानी रोशेल राव ने भी इस गाने पर अपनी कमरिया मटकाई है, जिसको देख फैंस अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस समय कच्चा बादाम गाना खूब वायरल हो रहा है। इस गाने पर डांस करते हुए हर कोई वीडियो बना रहा है। अब इस ट्रेंड में कीकू भी शामिल हो गए हैं। 

उन्होंने भी इस गाने पर डांस किया है। कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा जबरदस्त डांस करते हैं, अपने लाजवाब डांस को वह कई बार कपिल शर्मा शो में दिखा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने को एक्ट्रेस रोशेल राव के साथ कच्चा बादाम गाने पर डांस किया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है कीकू शारदा स्टेप बहुत परफेक्ट तरीके से कर रहे हैं और रोचेल को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। कीकू शारदा के इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वह अपने ढीले-ढाले पजामा और ऊपर काले कोट पहने नजर आ रहे हैं। 

कीकू और रोशेल का साथ में ये डांस देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा 'ये ही है असली बादाम।'। एक अन् ने लिखा-'पतला बादाम-मोटा बादाम'। एक अन्य यूजर ने लिखा- 'वाह रे लॉटरी'। एक अन्य ने लिखा- 'एक बादाम है और एक गोदाम'। सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने पर हर रोज रील्स वायरल हो रहे हैं। चूंकि ये गाना न तो किसी स्टार पर फिल्माया गया है और न ही इसका कोई कोरियोग्राफर है।